आज हफ़्ते की शुरूआत कई फ़िल्मों की रिलीज डेट बदली । इसमें सबसे पहले नाम आता है इरफ़ान खान की अंग्रेजी मीडियम, जो पहले 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, अब 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । इसके बाद जाह्नवी कपूर की फ़िल्म गुंजन सक्सेना की रिलीज डेट बदलकर अब 24 अप्रैल हो गई । जबकि इस डेट पर पहले जाह्नवी कपूर की रुही अफ़जाना रिलीज होने वाली थी जो कि, अब 5 जून हो गई है । इसका मतलब ये है कि 20, मार्च को अब कोई भी बॉलीवुड फ़िल्म रिलीज नहीं होगी । जबकि इसके एक हफ़्ते बाद यानी 27 मार्च को अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ़ की सूर्यवंशी रिलीज होने के लिए तैयार है । अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का ट्रेलर 2, मार्च को रिलीज किया जाएगा ।

BREAKING: अक्षय कुमार अभिनीत सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदली, 27 मार्च की जगह अब इस दिन होगी रिलीज

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 2 दिन पहले होगी रिलीज

लेकिन अब ये सुनने में आ रहा है कि, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी की रिलीज डेट में भी बदलाव किया जा रहा है । फ़िल्म से जुड़े सूत्र ने अनजाने में राज खोलते हुए बताया कि, ''मेकर्स ने सूर्यवंशी की रिलीज डेट,तय डेट से 2 दिन पहले यानी 25, मार्च को रिलीज करने का फ़ैसला किया है । इस दिन बुधवार है और गुढ़ी पड़वा की महाराष्ट्र में छुट्टी भी है । हालांकि देश के अधिकांश हिस्सों में यह त्यौहार इतने बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाता । लेकिन मेकर्स को लगता है कि ऐसा करने से फ़िल्म अच्छी ओपनिंग कर सकती है ।

फ़िल्म की चर्चा पहले ही इसके लिए उत्साह बना चुकी है और हर कोई रोहित और अक्षय के स्टाइल एक्शन को देखने के लिए बेताब है । इसलिए मेकर्स को लगा कि तय दिन से दो दिन पहले रिलीज कर उन्हें अच्छा रेस्पॉंस मिलेगा । इसका एक कारण यह भी है कि वह इस दौरान अपनी लक्षित कमाई कर लेना चाहते हैं क्योंकि 10, अप्रैल को रणवीर सिंह की ’83 रिलीज होगी ।''

यह भी पढ़ें : CONFIRMED: अक्षय कुमार की कॉप ड्रामा सूर्यवंशी का ट्रेलर उनके लकी नंबर डेट पर होगा रिलीज, ये है डिटेल

सूत्र ने आगे बताया कि, ''अंग्रेजी मीडियम के निर्माता, मडॉक फिल्म्स और Jio स्टूडियोज ने पहले ही सूर्यवंशी की रिलीज डेट में बदलाव का संकेत दे चुके है और हमने सुना है कि सभी इससे सहमत है ।अंग्रेजी मीडियम के निर्माता इस बात से खुश हैं कि उन्हें इरफ़ान खान की फ़िल्म के लिए 12, दिन तक क्लीयर विंडो मिलेगी कमाई के लिए । इसी के साथ उन्हें यह भी उम्मीद है कि, सूर्यवंशी की रिलीज के बाद यह सिनेप्रेमियों को सिनेमाघरों तक भी खींचकर लाएगी ।''