कोरोना महामारी की तीसरी लहर ने एक बार फ़िर मनोरंजन जगत की रफ़्तार धीमी कर दी है । न केवल फ़िल्मों की रिलीज पर इसका असर पड़ रहा है बल्कि फ़िल्मों की शूटिंग भी इससे प्रभावित हो रही हैं । कोरोना ने कई फ़िल्मों के शूटिंग शेड्यूल पर असर डाला है लेकिन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है अयान मुखर्जी की साई-फ़ाई थ्रिलर फ़िल्म ब्रह्मास्त्र । रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कोरोना के कारण कई मर्तबा टाली जा चुकी है । और अब एक बार फ़िर ऐसा ही हुआ है ।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र की लास्ट शूटिंग कोरोना की वजह से फ़िर हुई डिले, 2018 से शूट हो रही है फ़िल्म

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत ब्रह्मास्त्र

हमें पता चला है कि भले ही मेकर्स ने ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट फ़ाइनल कर ली हो लेकिन इसका कुछ हिस्सा अभी भी शूट होना बाकी है । रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है । एक एंटरटेनमेंट डेली की रिपोर्ट के अनुसार, एक लाइन प्रोड्यूसर रति शंकर त्रिपाठी ने बताया है कि ब्रह्मास्त्र की बची हुई शूटिंग दिसंबर में वाराणसी में होनी थी । लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इसे जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था । फ़िर ये शूटिंग मुंबई में करने का फ़ैसला किया गया था । लेकिन मुंबई में कोरोना के बढते संक्रमण के कारण ब्रह्मास्त्र की शूटिंग अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन कर दी गई ।

केवल एक पैचवर्क शूट बाकी है

जब हमने रति शंकर त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने ब्रह्मास्त्र का शूट पोस्टपोन होने की बात कंफ़र्म की । उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश में कोविड-19 और चुनाव के कारण ब्रह्मास्त्र और कई फ़िल्मों की शूटिंग प्रभावित हुई है । हालांकि, उन्होंने इस बात को कंफ़र्म किया कि वैसे तो ब्रह्मास्त्र की अधिकांश शूटिंग खत्म हो गई है और केवल एक पैचवर्क शूट बाकी है जिसे खत्म करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा । उन्होंने यह भी कहा कि, ब्रह्मास्त्र मेकर्स फ़रवरी में वाराणसी में फ़िल्म की बची हुई शूटिंग पूरी करने की प्लानिंग कर चुके हैं ।

पिछले 4 सालों से शूट हो रही है फ़िल्म

दिलचस्प बात ये है कि साल 2018 में ब्रह्रास्त्र की शूटिंग शुरू हुई थी जिसे पूरा होने में 4 साल लग गए । ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कई वजहों से डिले हुई लेकिन ये सबसे ज्यादा कोरोना के कारण डिले हुई है ।

रणबीर और आलिया के अलावा ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । इसके अलावा फ़िल्म में शाहरुख खान भी स्पेशल रोल में नजर आएंगे ।

ब्रह्मास्त्र का हाईलाइट प्वाइंट शाहरुख खान भी है जो इस फ़िल्म में वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आएंगे । कहा जा रहा है कि शाहरुख की एंट्री फ़िल्म के अहम मोड़ पर होगी । फ़िल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने ब्रह्मास्त्र में शाहरुख के कैमियो की जानकारी देते हुए बॉलीवुड हंगामा को बताया कि, “ब्रह्मास्त्र में शाहरुख एक ऐसे वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे हैं जो अपने आसपास के संसाधनों से शक्तिशाली ऊर्जा बनाने की दिशा में काम कर रहा है । उसकी ब्रह्मांड के सबसे क़ीमती हथियार- ब्रह्मास्त्र, जो उसकी ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत है, तक पहुंच है । शाहरुख शुरूआत के 30 मिनट तक फ़िल्म में रहते हैं और उनके किरदार के साथ ही शुरू होती है ब्रह्मास्त्र की जर्नी ।”

अयान मुखर्जी द्दारा निर्देशित यह फ़िल्म बुराई पर अच्छाई की जीत वाली थीम पर बेस्ड है । यदि सब कुछ ठीक रहा तो यह फ़िल्म अपनी तय रिलीज डेट जो कि 9 सितंबर 2022 है, को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।