ईशान खट्टर के साथ करण जौहर की फ़िल्म सैराट से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने कई सोलो लीड वाली बॉलीवुड फ़िल्में की है । और अब पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं की जाह्नवी जल्द ही अपना साउथ डेब्यू भी करने की तैयारी कर रही हैं । कहा जा रहा था की जाह्नवी कपूर तमिल फिल्म से साउथ में डेब्यू कर सकती हैं । हालांकि, जाह्नवी ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की थी और अब जाह्नवी के साउथ डेब्यू पर पापा और फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है । 

bc453c0a-49b2-4415-9383-b08164c4672f

बोनी कपूर ने जाह्नवी कपूर को लेकर चुप्पी तोड़ी 

जाह्नवी के पापा बोनी कपूर ने इन खबरों को सिरे से ख़ारिज किया है जिसमें जाह्नवी के साउथ फ़िल्म करने की बात की जा रही थी । बोनी ने बताया की, उनकी बेटी ने अभी तक कोई भी तमिल फिल्म साइन नहीं की है । साथ ही उन्होंने ट्वीट कर मीडिया से अपील भी की है की वह ऐसी झूठी खबरें न फैलाए । 

बोनी ने ट्वीट में लिखा, “प्यारे मीडिया मित्रों, यह आपके संज्ञान में लाना है कि जान्हवी कपूर ने इस समय किसी भी तमिल फिल्म को साइन नहीं किया है, अनुरोध है कि झूठी अफवाहें न फैलाएं ।

बता दें कि, हाल ही में, रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि जान्हवी को पाइया 2 में आर्य के साथ साइन किए जाने पर विचार चल रहा है । ऐसी अफवाहें भी आईं कि जान्हवी कपूर फिल्म निर्माता कोराताला शिवा की आने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रही हैं । 

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, जाह्नवी पिछली बार सर्वाइवल थ्रिलर फ़िल्म मिली में लीड रोल में नज़र आईं थी । और अब जाह्नवी जल्द ही राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज़ माही में नज़र आएंगी । इसके अलावा जाह्नवी वरुण धवन के साथ नितेश तिवारी की फ़िल्म बवाल में नज़र आएंगी ।