बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर सख्त हुई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 16 दिसंबर को एक बार फ़िर अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए बुलाया है । अर्जुन रामपाल को NCB की मुंबई यूनिट ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है । यह दूसरी बार है कि एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए बुलाया है । इससे पहले 13 नवंबर को एनसीबी ने अर्जुन रामपाल से लंबी पूछताछ की थी । कुछ दिन पहले एनसीबी ने बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट के मामले में अर्जुन रामपाल के अलग-अलग ठिकानों छापेमारी कर रही है ।
अर्जुन रामपाल दूसरी बार एनसीबी के सामने पेश होंगे
दरअसल 9 नवंबर को एनसीबी की एक टीम ने अर्जुन रामपाल के घर पर रेड मारी थी और उनके कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को अपने कब्जे में ले लिया था । इसके बाद अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से भी एनसीबी ने 6 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी ।
बता दें कि कुछ दिन पहले एनसीबी ने अर्जुन की गर्लफ़्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था । एनसीबी ने उसके पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स जब्त की थी । ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से बैन हैं ।
गौरतलब है कि, बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी पहले ही दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ कर चुकी है । वहीं रिया चक्रवर्ती भी ड्रग्स मामले में सशर्त जमानत पर रिहा हो चुकी है ।