आज 23 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया है । लेकिन अमिताभ बच्चन इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे और इसकी वजह है उनका बिगड़ा स्वास्थ्य । बता दें कि इस समारोह में अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जिसे लेने के लिए बिग बी वहां मौजूद नहीं रह पाएंगे । तबीयत खराब होने के कारण अमिताभ बच्चन ने समारोह से दूरी बनाई है और इसकी जानकारी अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है ।

बुखार के चलते राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं होने से दुखी हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को हुआ बुखार

दरअसल, बिग बी को बुखार हो गया है, जिस वजह से डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और किसी भी प्रकार की यात्रा न करने का सुझाव दिया है । राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में न जाने का दुख खुद बिग बी को भी इसलिए उन्होंने अपने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे बुखार हो गया है, जिस वजह से मुझे ट्रैवल नहीं करने के लिए कहा गया है । मैं कल दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो सकूंगा । यह काफी खेदपूर्ण है ।'

गौरतलब है कि, देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू फिल्म उद्योग में अमिताभ के योगदान के लिए उन्हें सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है । अमिताभ उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं जिनका समय के साथ स्टारडम बढ़ता गया और आज भी अमिताभ के करोड़ों फैन्स हैं ।

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने दिया रिटायर होने का संकेत, हेल्थ बन रही है वजह

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब बिग बी को अपनी खराब सेहत की वजह से अवॉर्ड सेरेमनी को मिस किया हो । इससे पहले भी 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी अमिताभ नहीं पहुंचे पाए थे । इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर देते हुए लिखा, था, ''मैंने सेरेमनी के लिए अपनी स्पीच तैयार कर ली थी, लेकिन यहां नहीं पहुंच सकता । इसलिए मैंने अपनी स्पीच पश्चिम बंगाल सरकार को सौंप दी है ।''