पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं । अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने पुष्पा 2 की रिलीज के दिन संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के लिए समन भेजा था और हिलहाल वो पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए मौजूद हैं । वहीं कांग्रेस नेता एमएलसी चिंतापंडु नवीन, जिन्हें थेनमार मल्लन्ना के नाम से जाना जाता है, ने फिल्म पुष्पा 2 के अभिनेताओं, निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ राचकोंडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में पुलिस अधिकारियों का अपमान करने वाले दृश्य हैं ।
अल्लू अर्जुन की बढ़ी मुश्किलें
सोमवार को दर्ज की गई शिकायत में कांग्रेस नेता ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा पर आरोप लगाया है कि, फिल्म के कुछ खास दृश्यों में पुलिस अधिकारियों को भ्रष्ट दिखाया गया है। इसमें आगे कहा गया है कि फिल्म में एक ऐसा दृश्य दिखाया गया है जिसमें नायक एक स्विमिंग पूल में पेशाब करता है । जिसमें एक आईपीएस अधिकारी मौजूद है, जो पुलिस बल का अपमान करने के बराबर है। मल्लन्ना ने दावा किया है कि इनमें से कुछ दृश्य अपमानजनक हैं और इससे संवैधानिक संगठनों में विश्वास खत्म हो सकता है। एमएलसी ने पुलिस से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि कुछ दृश्यों को हटाया जाए और पुष्पा 2 फिल्म के अभिनेताओं, निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए । बता दें कि इस शिकायत के बाद अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2’ के निर्माता और निर्देशक की मुसीबत बढ़ गई है ।
पुष्पा 2 की रिलीज के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की दुखद मौत और एक बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने वाला मामला उलझता जा रहा है । भगदड़ में एक महिला की दुखद मौत के बाद लोकल पुलिस ने पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को अरेस्ट किया था लेकिन जेल में एक रात बिताने के बाद अल्लू अर्जुन को जमानत पर रिहा कर दिया । वहीं अब भगदड़ में महिला की मौत से हैदराबाद के कुछ लोग गुस्से में हैं और अल्लू अर्जुन के प्रति उनका गुस्सा बढ़ते ही जा रहा है । कुछ नाराज लोगों ने अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर में 22 दिसंबर को तोड़फोड़ की थी । इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 6 लोगों को 23 दिसंबर को जमानत दे दी गई थी।
वहीं भगदड़ में मारी गई महिला के पति भास्कर भी अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने को तैयार हैं । वे घटना में अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानते ।
गौरतलब है कि, 4 दिसंबर को हुए भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था। अल्लू ने अंतरिम जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी । शाम 5 बजे उन्हें 50 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसी दौरान अल्लू को चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था। एक्टर को अगले दिन शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था। इस दौरान अल्लू करीब 18 घंटे कस्टडी में रहे थे।