Akshay-Kumar-news

जम्मू कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादियों हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है । इस हमले में हमारे 18 जवानों ने अपने प्राणों की आहुती दे दी । उरी पर हुए इस आतंकवादी हमले से पूरा देश गुस्से से आगबबूला हो गया है और हर जगह इस हमले की आलोचना हो रही है और हर कोई सरकार से इस हमले के खिलाफ़ कार्यवाही करने के लिए सख्त कदम उठाने का आग्रह कर रहा है ।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस हमले से बेहद दुखी है और जिन परिवारों ने इस हमले में अपने प्रियजन को खो दिया उनके लिए गहरी संवेदना रखते हैं । अक्षय कुमार ने लिखा, जांबाजों के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना । इस नासमझ आतंकवाद को रोकने की जरूरत है । बस हो गया !!! अब बहुत हो गया है!!! जय हिंद  #UriAttacks

गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने उरी हमले में शहीद सैनिकों के परिवार को आर्थिक मदद दी है । हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने शहीद सैनिकों के परिवार को सम्मानित करते हुए 5 लाख रु और 10 लाख रु का चेक दिया । इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि, मेडल और अवॉर्ड एक बहुत अच्छी बात है लेकिन ये पर्याप्त नहीं है । उनके और उनके परिवार के लिए और अधिक करने की जरूरत है । अक्षय ने कहा कि उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है । उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों के 10 लोगों को 5-5 लाख रु का चेक भेंट किया ।

साल 2015 में, बीएसएफ़ में कांस्टेबल के रूप में तैनात रॉकी उधमपुर आतंकवादी हमले के दौरान एक आतंकवादि को मारकर खुद शहीद हो गए थे । उनके बड़े भाई रोहित ने बताया की इस मामले में अक्षय कुमार ने बहुत बड़ी पहल की । अक्षय ने इस बाबत एक सराहनीय कदम उठाया क्योंकि वे अकेले ऐसे बॉलीवुड एक्टर हैं जो देश के लिए शहीद हुए जवानों और उनके परिवार के लिए सोचते हैं । हम महसूस कर रहे हैं कि वह वास्तव में बहुत अच्छे इंसान हैं जिसने हमारे लिए कम से कम इतना समय तो दिया ।