Hazel-Keech-and-Yuvraj-Singh

जबसे क्रिकेटर युवराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से सगाई की है तब से हर कोई उनकी शादी की डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है । अपनी शादी को लेकर लगाए जा रहे सभी कयासों को खत्म करते हुए आखिरकार युवराज सिंह ने ऐलान किया है कि वह अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ इसी साल दिसंबर में विवाह रचा लेंगे। यह शादी पूरी तरह से बिग फैट पंजाबी वेडिंग होगी ।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह काफ़ी समय से बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच को डेट कर रहे थे । दोनों ने 11 नवंबर, 2015 को दीपावली के दिन बाली (इंडोनेशिया) में सगाई की थी। युवी ने कुछ दिनों तक अपनी सगाई की बात को सीक्रेट रखा था लेकिन फ़िर बाद में इस खबर की पुष्टि कर दी थी । खबरों की मानें तो यह शादी दिसंबर के पहले सप्ताह मे होगी। परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पंजाबी रीति-रीवाज के साथ यह शादी दिल्ली में होगी। रिसेप्शन भी दिल्ली में ही किए जाने की योजना है। हेजल कीच की मां यूपी से हैं, इसलिए शादी में यूपी के भी कुछ रीवाज किए जा सकते हैं।

शादी की खबर पर मुहर लगाते हुए युवराज ने बताया कि ये शादी हिंदू और सिख, दोनों रीति-रिवाजों से होगी । 3-4 दिन चलने वाली इस शादी में सभी क्रिकेटर को आमंत्रित किया  जाएगा ।

आपको बता दें कि  ये कपल इसी साल अप्रैल में एक प्री-वेडिंग फोटोशूट करा चुका है। इस मौके पर उन्होंने एक इंटरव्यू भी दिया था, जिसमें शादी की प्लानिंग से जुड़ी बातें शेयर की थीं ।  हेजल ने बताया था कि युवराज ने उन्हें बाली में एक रोमांटिक डिनर पर प्रपोज किया था । हेजल कीच ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस है । वे 'आ आंटे अमलापुरम' जैसे हिट आइटम नंबर से मशहूर हुईं थी ।

इसके अलावा वे सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में भी नजर आई थीं । सगाई के बाद से ही वे अक्सर युवराज सिंह के साथ नजर आती रहती हैं । हेजल इस साल हुए आईपीएल मैचों के दौरान भी युवी को चीयर करने स्टेडियम में दिखी थीं ।