टॉम हैंक्स अभिनीत हॉलीवुड फ़िल्म फ़ॉरेस्ट गम्प का देसी वर्जन लाल सिंह चढ्ढा अपने ऑरिजनल वर्जन से पूरी तरह अलग होगी । जहां फ़ॉरेस्ट गम्प में टॉम हैंक्स ने अमेरिकन इतिहास को अपनी नजर से दिखाया वहीं इसके देसी वर्जन में आमिर खान, जो लाल सिंह चढ्ढा में लीड रोल प्ले कर रहे है, भारतीय इतिहास के कुछ पन्नों को अपनी फ़िल्म में दिखाने की तैयारी कर रहे है । आमिर खान इस फ़िल्म में सरदार व्यक्ति का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे ।

आमिर खान की लाल सिंह चढ्ढा में दिखाए जाएंगे भारतीय इतिहास के कुछ संवेदनशील  मुद्दे, ये है पूरी डिटेल

आमिर खान लाल सिंह चढ्ढा के लिए कोई कमी नहीं चाहते

लाल सिंह चढ्ढा में आमिर भारतीय इतिहास को विभाजन के दौर से दिखाएंग़े । जानकार सूत्र ने बताया कि, आमिर की यह फ़िल्म, ऑपरेशन ब्लूस्टार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस सहित भारतीय इतिहास के कई संवेदनशील मुद्दों को दर्शाएगी ।

इस फ़िल्म से जुड़े बेहद करीबी सूत्र ने लेखक को बताया कि, “फ़ॉरेस्ट गम्प के हिंदी वर्जन का पूरी तरह से भारतीयकरण किया जाएगा । भारतीय इतिहास के संवेदनशील मुद्दों को ऐसे ही नहीं दर्शाया जा सकता । बल्कि इन्हें दर्शाने के लिए काफ़ी सावधानीपूर्वक रिसर्च करनी होगी ।''

यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE: लाल सिंह चढ्ढा में करीना कपूर खान और आमिर खान के बीच दिखेगा 'कॉलेज रोमांस', ऐसा होगा किरदार

फ़िल्म में इतिहास के तथ्यों को सही रूप से दर्शाने के लिए आमिर और फिल्म के निर्माता वायाकॉम 18 ने प्रसिद्ध इतिहासकारों से मदद लेने का फ़ैसला किया है । इस बारें में एक जानकार सूत्र ने बताया कि, 'हम इसे पूरी तरह से सही बनाना चाहते हैं ।'