मच अवेटेड फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा रिलीज के करीब है, ऐसे में फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने किरदार के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है। बता दें कि फिल्म का सामने आया ट्रेलर बेहद दिलचस्प है जिसमें दर्शक ड्रामे के साथ सस्पेंस की झलक भी देख पा रहे हैं। सीक्वल में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और शनि कौशल जैसी दमदार स्टार कास्ट है, जो फिल्म के पहले पार्ट से ज्यादा उसके सीक्वल के थ्रिलिंग होने का वादा करते नजर आ रहे हैं।
विक्रांत मैसी की फिर आई हसीन दिलरुबा
ट्रेलर में, फैंस को यह देखने मिलता है कि उनके पसंदीदा किरदार कितने बदल चुके हैं। जहां, तापसी पन्नू उर्फ रानी हमेशा की तरह करिश्माई और सम्मोहक है, वहीं सनी कौशल के किरदार अभिमन्यु की शुरूआत कहानी में एक नया मोड़ लाती है।हालांकि, सीक्वल में सभी का ध्यान अगर किसी चीज ने खींचा है, तो वह है विक्रांत मैसी का किरदार रिशु जिसका बिल्कुल ही अलग अवतार देखने मिल रहा है।
अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में विक्रम मैसी ने अपने किरदार की जर्नी के बारे में बात की है और बताया है की पहली फिल्म की तुलना में अब काफी बड़ा बदलाव आने वाला है। वह कहते हैं, “रिशु के किरदार में पहली फिल्म के मुकाबले सीक्वल में काफी बदलाव आया है। अब वह अपने सिचुएशन पर रिएक्ट कर रहा है। कहानी वही से आगे बढ़ रही है जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी, और यह दिखाता है कि वह सेकंड हाफ में कैसे बदल गया था । लेकिन कहानी का कोर वही है । वह अपनी पत्नी रानी (तापसी का किरदार) से पागलों की तरह प्यार करता है । सच्चाई यह है वह उसके लिए कुछ भी कर सकता है।”
विक्रांत मैसी का कहना है कि 'फिर आई हसीं दिलरुबा' की कहानी ‘तेज, पागलपन से भरी और ओरिजिनल से ज्यादा एंटरटेनिंग’ होगी। किरदारों की हरकतें उनके अपने दिमाग में जायज हैं, लेकिन वो इतने अनप्रिडिक्टेबल हैं कि आम लॉजिक को फॉलो नहीं करते। आगे उन्होंने कहा, “जो भी वो करते हैं, अपने दिमाग में सब जायज़ लगता है, लेकिन कुछ हरकतें इतनी अनप्रिडिक्टेबल हैं कि कोई भी समझदार इंसान उन जगह पे नहीं जाएगा।”
विक्रांत मैसी ने फिल्म की रिलीज को लेकर अपने उत्साह और फैंस के इस फ्रेंचाइजी के साथ मजबूत कनेक्शन के बारे में बात करते हुए कहा है, “इसके अलावा, क्योंकि यह एक बहुत अच्छी तरह से अपनाई और बहुत पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइज़ी है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि इसका प्यार बरकरार रहेगा और लोग वापस आकर इस फिल्म को देखेंगे ।”
रिलीज डेट के नजदीक आते ही, 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के आस-पास का उत्साह बढ़ गया है, और ये दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव का वादा कर रहा है।