11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है । उम्मीदों को पार करते हुए द कश्मीर फाइल्स हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में ग्रोथ हासिल कर रही है । सीमित स्क्रीन्स में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स अब तक कुल 42.20 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है ।

The Kashmir Files Box Office: विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स अपने पहले सोमवार को रिकॉर्ड कमाई कर रचा इतिहास, हासिल की 323% की ग्रोथ

विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स

अनुपम खेर स्टारर द कश्मीर फाइल्स ने जहां रिलीज के पहले दिन 3.55 करोड़ रु, दूसरे दिन 8.50 करोड़ रु, तीसरे यानि रविवार को 15.10 करोड़ रु की कमाई कर इतिहास रच दिया । रिलीज के तीसरे दिन द कश्मीर फाइल्स के कलेक्शन में अपने पहले दिन के कारोबार से 325.35% की अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई । और अपने पहले सोमवार को द कश्मीर फाइल्स ने अपनी शानदार बढ़त से सभी को हैरान कर दिया ।

पहले दिन के कलेक्शन से अब तक 323% की वृद्धि देखी है

खबरों की मानें तो द कश्मीर फाइल्स को मिल रहे लोगों के प्यार को देखते हुए फ़िल्म की स्क्रीन्स बढ़ा दी गई है जिसका फ़ायदा सीधे तौर पर फ़िल्म के कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है । तमाम उम्मीदों को पार कर फ़िल्म ने अपने पहले सोमवार को करीब 16 करोड़ रु का कारोबार किया जो एक नॉन हॉलीडे रिलीज, सीमित प्रचार और निश्चित रूप से राधे श्याम और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फ़िल्मों से बॉक्स ऑफ़िस मुकाबला करने के बावजूद हासिल किया है । देखा जाए तो, द कश्मीर फाइल्स के पहले दिन के कलेक्शन से अब तक 323% की वृद्धि देखी है ।

ट्रेड प्रेडिक्शन्स के मुताबिक अगर द कश्मीर फाइल्स का बिजनेस इसी रफ्तार को बरकरार रखता है तो फिल्म का कुल बिजनेस आसानी से रु. 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगा ।

अपने पहले सोमवार को सबसे ज्यादा ग्रोथ हासिल करने वाली टॉप 10 फ़िल्में -

द कश्मीर फाइल्स - 323%

हाउसफुल 4 - 93.94%

डॉली की डोली - 78.04%

शिवाय - 69.43%

बेबी - 60.22%

स्त्री - 42.02%

कृष 3 - 40.82%

केजीएफ - चैप्टर 1 - 38.1%

ऐ दिल है मुश्किल - 33.46%

उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक - 28.17%

पिछली रिलीज हुई फ़िल्मों से तुलना करें तो, द कश्मीर फ़ाइल्स ने अपने पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई कर इन हालिया रिलीज फ़िल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है । इसके अलावा द कश्मीर फ़ाइल्स ने पद्मावत जैसी फ़िल्म को भी पीछे छोड़ने में कामयाबी हासिल की है । अपनी रिलीज के पहले सोमवार को द कश्मीर फ़ाइल्स ने जहां 15.05 करोड़ रु कमाए वहीं पद्मावत ने 15 करोड़ रु, सिंघम रिटर्न्स ने 14.78 करोड़ रु, सूर्यवंशी ने 14.51 करोड़ रु, 3 इडियट्स ने 10.97 करोड़ रु कमाए ।