प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी संसद सदस्यों के साथ पुरानी संसद से नए संसद भवन की शुरुआत कर चुके हैं । 19 सितंबर 2023 को यानी गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन का श्रीगणेश हो गया । ढाई वर्ष में तैयार हुए नए संसद भवन में सबसे पहले लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई । नए संसद भवन को देखने का क्रेज़ बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी देखा जा सकता है । तमन्ना भाटिया ने भी आज, गुरुवार को नए संसद भवन का दौरा किया । इसके अलावा महिला आरक्षण बिल पर अपनी राय रखी ।

तमन्ना भाटिया ने किया नए संसद भवन का दौरा ; महिला आरक्षण बिल को बताया महत्वपूर्ण, कहा-“यह बिल राजनीति में आने के लिए प्रेरित करेगा”

तमन्ना भाटिया ने महिला आरक्षण बिल को महत्वपूर्ण बताया

तमन्ना ने बिल की प्रशंसा करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया । मीडिया से बात करते हुए तमन्ना ने कहा, “यह बिल आम लोगों को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करेगा”

तमन्ना भाटिया के पास आगामी परियोजनाओं की एक शानदार श्रृंखला है। इनमें मलयालम फिल्म बांद्रा और तमिल फिल्म अरनमनई 4 मौजूद है। साथ ही हिंदी में उनके पास फिल्म वेदा है, जहां वह जॉन अब्राहम के साथ अभिनय करती नजर आएँगी। इसके अलावा हॉटस्टार पर उनके शो "आखिरी सच" को भी बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं।