एक साल में दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देकर बॉक्स ऑफ़िस किंग बने शाहरुख खान इन दिनों अपनी सफ़लता को एंजॉय कर रहे हैं । इसी बीच शाहरुख खान गुरुवार को मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे । यहां पहुंचकर शाहरुख खान ने भगवान गणेश जी के दर्शन किए और उनके चरण छूकर आर्शिवाद लिया । दर्शन करते हुए शाहरुख खान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो में उनके बेटे अबराम भी नजर आ रहे हैं ।
शाहरुख खान ने किए लालबागचा राजा के दर्शन
लालबागचा राजा के दर्शन के दौरान शाहरुख सफ़ेद कुर्ते में नजर आए । इस दौरान उनके साथ उनका छोटा बेटा अबराम खान और मैनेजर पूजा डडलानी भी नजर आईं । सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।
शाहरुख की जवान की बात करें तो फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है । जहां जवान ने वर्ल्ड वाइड 900.6 करोड़ की कमाई कर ली है वहीं भारत में फ़िल्म 520.44 करोड़ रु का कलेक्शन कर चुकी है । जवान के बाद शाहरुख की इस साल तीसरी फ़िल्म जो रिलीज होगी वह है राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी । यह फ़िल्म इसी साल क्रिसमस के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसको खुद शाहरुख ने जवान की सक्सेस प्रेस कॉम्फ़्रेंस के दौरान कंफ़र्म किया था ।