सिंघम, सिंघम 2 और सिम्बा जैसी अपनी कॉप सीरिज से फ़ैंस का दिल जीतने वाले रोहित शेट्टी की बहुप्रतिक्षित कॉप ड्रामा सूर्यवंशी का एक्शन पैक्ड ट्रेलर आज लॉंच को हो चुका है । इस बार रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा में पुलिस अफ़सर बनकर आए हैं अक्षय कुमार । अक्षय कुमार को काफ़ी समय बाद एक्शन अवतार में देखने के लिए फ़ैंस उत्साहित है । आज सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉंच ईवेंट में न केवल सूर्यवंशी के 'वीर सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार, बल्कि 'सिंघम' अजय देवगन और 'सिंबा' रणवीर सिंह भी मौजूद थे । ट्रेलर में सिंघम अजय देवगन और सिम्बा रणवीर सिंह की भी पावर पैक्ड एंट्री देखने को मिल रही है ।
सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉंच में अक्षय कुमार के साथ मौजूद थे अजय देवगन भी
रोहित शेट्टी निर्देशन में बनी सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉंच ईवेंट में अजय और अक्षय ने अपने-अपने फ़ैंस से आग्रह किया कि वे अक्षय और अजय को लेकर फ़ैनक्लब पर झगड़ा न करे । अजय और अक्षय दोनों ने कहा कि, ''अक्षय और मैं आज यहां एक साथ मौजूद हैं और हम दोनों फैन क्लब को कहना चाहते हैं कि, प्लीज आपस में न लड़ें । हमने अक्सर देखा है कि फ़ैंस हम दोनों को लेकर आपस में झगड़ा करते है । इसलिए हम यहां कहना चाहते हैं कि, हम दोनों ने हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट किया है और हमने इस फ़िल्म को बहुत प्यार से बनाया है । इसलिए आप सभी इस फ़िल्म देखिए एंजॉय कीजिए ।''
सूर्यवंशी जो पहले 27 मार्च को रिलीज हो रही थी अब तीन दिन पहले यानी 24 मार्च को शाम 6 बजे से रिलीज हो रही है । खास बात यह है कि सूर्यवंशी ऐसी पहली बॉलीवुड फिल्म भी होगी, जिसे रिलीज के बाद मुंबई में 24 घंटे में कभी भी देखा जा सकेगी । अक्षय और कैटरीना कैफ़ अभिनीत सूर्यवंशी साल 2020 की बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों में से एक है ।
यह भी पढ़ें : डेयरडेविल स्टंट्स, इमोशन, सोशल मैसेज से सजा सूर्यवंशी का ट्रेलर है BLOCKBUSTER
सूर्यवंशी में अक्षय के अपोजिट कैटरीना कैफ़ नजर आएंगी । अक्षय, कैटरीना के अलावा फ़िल्म में जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं । सूर्यवंशी में अक्षय एटीएस ऑफ़िसर वीर सूर्यवंशी के किरदार में नजर आएंगे । रोहित शेट्टी पिक्चर्स, कैप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंसं ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है ।