आज सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने धारा 377 पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया है । सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समलैंगिकता कोई अपराध नहीं है । समलैंगिक लोगों को भी जीने का हक है और उनके अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए ।सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है । कोर्ट ने कहा कि दो वयस्कों के बीच समलैंगिक संबंध अपराध नहीं होगा । सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को मनमाना करार देते हुए व्यक्तिगत चुनाव को सम्मान देने की बात कही है । सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से जहां LGBT कम्यूनिटी में जश्न का माहौल है वहीं बॉलीवुड भी खासा उत्साहित दिखाई दे रहा है ।

बॉलीवुड सितारों ने धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले का दिल खोल कर स्वागत  किया, करण जौहर बोले, 'ऑक्सिजन' मिल गई

करण जौहर समेत कई सितारों ने धारा 377 के फ़ैसले पर खुशी जताई

बॉलीवुड सितारों ने इस फ़ैसले पर खुशी जताई है । करण जौहर, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, अभिषेक बच्चन सहित तमाम बॉलीवुड सितारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी जताई है । गौरतलब है कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अपनी फ़िल्मों के ज़रिये कई बार समलैंगिकता को पर्दे पर पेश किया है । फायर, अलीगढ़, कपूर एंड सन्स, मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ, माय ब्रदर निखिल, बॉम्बे टॉकीज़ जैसी कई फ़िल्में इस लिस्ट का हिस्सा हैं ।

दिग्गज फ़िल्ममेकर करण जौहर ने धारा 377 पर कोर्ट के फैसले का खुले दिल से स्वागत किया है और इसे मानवता की बड़ी जीत बताया है । करण ने LGBT कम्यूनिटी के झंडे के साथ finally! मैसेज लिखी हुई फोटो पोस्ट की है । कैप्शन में लिखा- ''ऐतिहासिक फैसला । आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है । समलैंगिकता को अपराध मुक्त करना और धारा 377 को खत्म करना मानवता के लिए बड़ी जीत है । देश को उसकी ऑक्सीजन वापस मिली ।''

अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि एलजीबीटीक्यूआई समुदाय के लिए उनकी आंखों में खुशी के आंसू हैं । उन्होंने कहा, ‘‘एक दिन कोई लेबल नहीं होगा और हम सभी आदर्श समाज में रहेंगे ।'

अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा, ‘विवेक की एक बार फिर जीत हुई । हम विश्वास कर सकते हैं कि हमारे पास इस पीढ़ी के लिए निर्णय लेने वाले कुछ समझदार लोग और सांसद हैं ।'

यह भी पढ़ें : श्रद्दा नहीं ये हैं अर्जुन कपूर की रियल लाइफ़ की 'हाफ़ गर्लफ़्रेंड'