निर्देशक मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन-1 यानी पीएस-1 बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है । चोल साम्राज्य के इतिहास से जुड़ी कहानी को पेश करती चियान विक्रम, कार्थी, जयम रवि, त्रिशा, प्रकाश राज और ऐश्वर्या राय की फ़िल्म पोन्नियिन सेल्वन-1 ने अपने कलेक्शन से बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रच दिया है । ओवरसीज मार्केट में यह फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है । वहीं इसी के साथ रिलीज हुई ॠतिक रोशन और सैफ़ अली खान की विक्रम वेधा भी ओवरसीज मार्केट में निराश नहीं कर रही ।
पोन्नियिन सेल्वन- और विक्रम वेधा
खबरों की मानें तो पीएस-1 वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है । 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई पीएस-1 संयुक्त राज्य अमेरिका में चार्ट के शीर्ष पर पहुंचने के बाद, अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्म के रूप में उपलब्धि हासिल की है । दिलचस्प बात ये है कि पीएस-1 ओवरसीज मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी तमिल फ़िल्म बन गई है । इससे पहले रजनीकांत - अक्षय कुमार स्टारर 2.0 और कमल हासन - फहद फासिल स्टारर विक्रम है ।
पोन्नियिन सेल्वन-1 दक्षिण में और कुछ विदेशी बाजारों में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखे हुए है । इसे देखकर कहा जा रहा है कि फ़िल्म आने वाले दिनों में भी अच्छी कमाई करमे में कामयाब हो पाएगी ।
वहीं इस फ़िल्म के साथ रिलीज हुई ॠतिक रोशन और सैफ़ अली खान की विक्रम वेधा ने अभी तक 118.71 करोड़ रु का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है । वहीं घरेलू बाजार में विक्रम वेधा ने 69.01 करोड़ रु का नेट कलेक्शन किया है ।