मुंबई पुलिस जहां दुनियाभर में अपने जज्बे को लेकर जानी जाती है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज और जबरदस्त क्रिएटिविटी के लिए भी जानी जाती है । और अब मुंबई पुलिस ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से बॉलीवुड फ़िल्मों के कुछ महिला विरोधू डायलॉग्स के साथ एक बेहद जरूरी मैसेज लोगों तक पहुंचाया है । मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के सीन शेयर किए गए हैं । बता दें कि मुंबई पुलिस अक्सर सामाजिक मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाती रहती है । इस बार मुंबई पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने बॉलीवुड समेत लोगों में महिला विरोधी सोच को लगाम देने को लेकर ये अभियान चलाया है ।
कबीर सिंह समेत महिला विरोधी डायलॉग्स
मुंबई पुलिस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म कबीर सिंह से लेकर दबंग, हम तुम्हारे हैं सनम और मालामाल तक के वो डायलॉग शेयर किए हैं जो महिला विरोधी हैं । इन्हें शेयर कर मुंबई पुलिस ने मैसेज दिया है कि महिला विरोधी यानि Misogyny या महिला विरोधी बातों को नॉर्मल तरह से देखना बंद करें वरना आपको कानून का सामना भी करना पड़ सकता है । मुंबई पुलिस ने मैसेज देते हुए कैप्शन में लिखा, “सिनेमा हमारे साइज का आईना है । यहां (बहुत सारे में से) कुछ डायलॉग हैं जिस पर हमारे समाज और सिनेमा दोनों को विचार करने की जरूरत है । अपने शब्दों और एक्शन को सावधानी के साथ चुनें, वरना आपको कानून का सामना भी करना पड़ सकता है ।” मुंबई पुलिस ने अपनी पोस्ट में ‘LetsNotNormaliseMisogyny’, ‘MindYourLanguage’ और ‘WomenSafety’ जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया ।
मुंबई पुलिस ने जिन बॉलीवुड डायलॉग्स को शेयर किया है वो हैं-
कबीर सिंह- “प्रीति चुन्नी ठीक करो” और दूसरा डायलॉग है- “वो मेरी बंदी है”
दबंग- “प्यार से दे रहे हैं रख लो, वरना थप्पड़ मारकर भी दे सकते हैं ।”
हम तुम्हारे हैं सनम- “तुम एक पत्नी हो, तुम्हारा पति जैसा चाहेगा वैसा ही होगा । ये शादी का दस्तूर है । मर्द औरत का भगवान होता है ।”
मालामाल- “अगर खूबसूरत लड़की को न छेड़ों, तो वो भी तो उसकी बेईज्जती होती है न ।”
उजड़ा चमन- “पुष्पा हजार बार मैंने बोला है कपड़े ढंग के पहना कर, तीन तीन मर्द घूम रहे हैं यहां ।”
बता दें कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में समय समय पर ऐसी फिल्में रिलीज होती रहती हैं जिनका कंटेंट महिला विरोधी होता है. ये कंटेंट युवाओं की सोच पर भी गहरा असर डालता है । ऐसी कई फिल्मों में महिलाओं को लेकर स्क्रीन पर आपत्तिजनक कंटेंट को आम बात बताकर पेश किया जाता है । मुंबई पुलिस ने इस तरह की महिला विरोधी सोच के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है । सलमान खान की दबंग और शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह के विवादास्पद डायलॉग का इस्तेमाल कर लोगों से अपने शब्दों का सोच समझ कर इस्तेमाल करने की सलाह दी है ।
सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की इस पहल को बेहद पसंद किया जा रहा है और लोग जमकर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं ।