डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफ़िस पर फ़ायर की तरह प्रदर्शन कर रही है । पॉजिटिव वर्ड ऑफ़ माउथ की वजह से फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है । हर गुजरते दिन के साथ फ़िल्म जबरदस्त कमाई करने में कामयाब हो रही है और बॉक्स ऑफ़िस पर हर रोज एक नए रिकॉर्ड बना रही है । द कश्मीर फाइल्स अब तक 60.20 करोड़ रु कमा चुकी है ।

The Kashmir Files Box Office Collections: विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने सूर्यवंशी और गंगूबाई काठियावाड़ी को छोड़ा पीछे, पहले मंगलवार को 18 करोड़ रु कमाकर बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म

द कश्मीर फाइल्स ने कमाए 60.20 करोड़ रु

शुरूआत में महज 650 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स को मिल रहे अपार प्यार को देखते हुए अब इसकी स्क्रीन्स भी बढ़ा दी गई है जिसका फ़ायदा फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में देखने को मिल रहा है । 3.55 करोड़ रु की रिकॉर्ड ओपनिंग के साथ फ़िल्म ने अपने पहले मंगलवार को 18 करोड़ रु कमाए और इस तरह फ़िल्म ने अब तक बॉक्स ऑफ़िस पर 60.20 करोड़ रु की कमाई कर ली है । इससे पहले सोमवार को भी इस फ़िल्म ने अन्य पिछली रिलीज फ़िल्मों को पछाड़ते हुए 15 करोड़ रु से ज्यादा की कमाई की ।

मंगलवार को मिली जबरदस्त ग्रोथ से द कश्मीर फाइल्स महामारी के बाद रिलीज हुई सुपरहिट फ़िल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है । जिसमें सूर्यवंशी और गंगूबाई काठियावाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है । सूर्यवंशी ने अपने पहले मंगलवार को जहां 11.22 करोड़ रु की कमाई की वहीं गंगूबाई काठियावाड़ी ने 10.01 करोड़ रु कमाए और 83 ने 6.70 करोड़ रु कमाए । लेकिन द कश्मीर फाइल्स इन सभी फ़िल्मों में सबसे ज्यादा कमाई कर इन सभी फ़िल्मों से आगे निकल गई ।

ट्रेड प्रेडिक्शन्स के मुताबिक अगर द कश्मीर फाइल्स का बिजनेस इसी रफ्तार को बरकरार रखता है तो फिल्म का कुल बिजनेस आसानी से रु. 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगा ।

महामारी के बाद रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म-

द कश्मीर फाइल्स - 18 करोड़ रु

सूर्यवंशी - 11.22 करोड़ रु

गंगूबाई काठियावाड़ी - 10.01 करोड़ रु

83 - 6.70 करोड़ रु