साल 2022 खत्म होने को है और नया साल 2023 की शुरूआत होने जा रही है । ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए फ़ैमिली वेकेशन पर निकल गए हैं । करीना कपूर खान भी अपने पति सैफ़ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली के साथ करीना अपने फेवरेट डेस्टिनेशन स्विट्जरलैंड पर गए हैं । नए साल 2023 का वेलकम करने से पहले करीना कपूर खान ने अपनी स्विट्जरलैंड ट्रिप से एक हैप्पी फैमिली फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है ।
करीना कपूर खान अपनी फ़ैमिली के साथ नए साल 2023 का वेलकम करने के लिए तैयार
शेयर की गई फ़ैमिली फ़ोटो में करीना और सैफ़ के साथ उनके दोनों बच्चे तैमूर और जहांगीर भी नजर आ रहे हैं । अपनी फ़ैमिली फ़ोटो शेयर कर करीना ने लिखा, “काउन डाउन शुरू हुआ ।” इस फ़ोटो में करीना आंखों पर शेड्स लगाए हुए ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं ।
हाल ही में ब्रूट को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने अपने नए साल के रेजुल्यूशन का खुलासा किया है । करीना ने कहा कि उनका नए साल का रेजुल्यूशन बैलेंस बनाना है । यह सचमुच एक पैर पर खड़े होने जैसा है जब किसी के दो बच्चे हों और फिर भी आप काम करने की कोशिश कर रहे हों । वह अपने पैरेंट्स के साथ भी समय बिताना चाहती हैं । वह सिर्फ खुश रहना चाहती हैं ,
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, करीना, जो पिछली बार आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आईं थी, जल्द ही अपना डिजीटल डेब्यू करने जा रही हैं । अपनी इस वेब सीरिज में करीना विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ नजर आएंगी । इसके अलावा करीना एक बार फ़िर अपनी वीरे दी वेडिंग रिया कपूर की फ़िल्म द क्रू में तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आएंगी ।