कपिल शर्मा अपनी बेमिसाल कॉमेडी के लिए तो लोगों के बीच पॉप्युलर हैं ही साथ ही, अपनी सिंगिंग की वजह से भी जाने जाते हैं । रामनवमी के पावन अवसर पर आज कपिल शर्मा ने अपनी आवाज़ में सुंदरकांड पाठ गाया है जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है । कपिल शर्मा की आवाज में सुंदरकांड सुनकर लोग लगातार जय श्री राम के नारे लगाते दिख रहे हैं ।
कपिल शर्मा ने गाया सुंदरकांड
अपनी आवाज़ में सुंदरकांड गाए इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कपिल ने लिखा- “राम नवमी के शुभ अवसर पर मैं रामचरितमानस से सुंदरकांड वाला अंश गाकर काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, जय श्री राम । ये श्रीरामचरित मानस का पहला हिंदी ट्रांसलेशन है । जिसका हिंदी अनुवाद डॉक्टर धीरज भटनागर ने किया है ।” कपिल की आवाज में सुंदरकांड सुनना फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है ।
कॉमेडी और एक्टिंग में माहिर कपिल सिंगिंग में भी जबरदस्त हैं । एक वक्त था जब कपिल करियर को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे और वह सिंगर ही बनना चाहते थे । सिंगर बनने के लिए उन्होंने बहुत ट्राई किया, लेकिन उन्हें कॉमेडियन के तौर पर अधिक सफलता मिली ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, कपिल हाल ही में अपने करियर की तीसरी फ़िल्म ज्विगाटो में लीड रोल में नज़र आए थे । भले ही फ़िल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले लेकिन कपिल की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ़ की थी ।