संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है । वहीं फ़िल्म में हुमा कुरैशी का डांस नंबर भी लोगों की पहली पसंद बन गया है । इसलिए आज मेकर्स ने हुमा कुरैशी के इस गाने को रि्लीज कर दिया है । हुमा कुरैशी ने गंगूबाई काठियावाड़ी में एक स्पेशल डांस नंबर किया है ।
हुमा कुरैशी का स्पेशल डांस नंबर
यह सुंदर कव्वाली गीत 'शिकायत' गंगूबाई के जीवन के एक महत्वपूर्ण हिस्से को दर्शाता है। इससे पहले, प्रियंका चोपड़ा ने भी संजय लीला भंसाली की राम लीला में एक विशेष गीत को प्रियंका चोपड़ा द्वारा अभिनीत किया था ।
हुमा ने अपने उत्साह को सांझा करते हुए कहा कि, "यह मेरे लिए एक बहुत ही खास गाना है, संजय लीला भंसाली के साथ काम करना हमेशा से एक सपना रहा है। एसएलबी की दुनिया का हिस्सा बनकर बहुत ही खुशी हो रही है।
बता दें की हुमा हालिया रिलीज वलिमै में भी एक्शन अवतार में नजर आईं है ।