पुष्पा 2 – द रूल से न केवल अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा राज’ बनकर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं बल्कि रश्मिका मंदाना भी अपने कैरेक्टर ‘श्रीवल्ली’ से तारीफ़ें बटोर रही हैं । अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री काफ़ी पसंद की जा रही है । पुष्पा 2 – द रूल न केवल अपनी शानदार कहानी, एक्टिंग, निर्देशन के लिए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बना रही है, बल्कि अपने गानों को लेकर भी छाई हुई है । लेकिन रश्मिका मंदाना के लिए इन गानों को करना इतना भी आसान नहीं था ख़ासकर, रॉकस्टार डीएसपी द्वारा रचित गीत, ‘पीलिंग्स’ जिसमें पूरे गाने में अल्लू अर्जुन ने रश्मिका को उठाकर डांस किया है । बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने एक फोबिया का खुलासा किया जिसे पुष्पा 2 – द रूल के गाने ‘पीलिंग्स’ ने दूर कर दिया है ।
रॉकस्टार डीएसपी द्वारा रचित गीत, 'पीलिंग्स'
रश्मिका ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पुष्पा 2 के गाने ‘पीलिंग्स’ को सबसे टफ बताया और कहा, “यह मेरे जीवन में अब तक की सबसे कठिन गाना था जो मैंने शूट किया । और सबसे ट्रिकी पार्ट ये था इस गाने का इसे हमने तब शूट किया जब हम फ़िल्म को प्रमोट करना शुरू कर दिया था । तो हमारे पास इस गाने को पूरा करने के लिए 4-5 दिन ही थे । जबकि पुष्पा 1 के लिए हमने सभी गाने पहले ही शूट कर लिए थे । जैसे ही पुष्पा 2 पूरी होने को थी अचानक ‘पीलिंग्स’ गाना आ गया । लेकिन मजा बहुत आया इस गाने में । इस पूरे गाने में अल्लू अर्जुन सर ने मुझे उठाया हुआ है । मुझे असल में फोबिया है, जब मुझे कोई उठाता है तो मुझे डर लगता है । मैंने कभी किसी को मुझे उठाने नहीं दिया क्योंकि मैं बस डरती हूँ। लेकिन जब इस पूरे गाने में सर ने मुझे उठाया और डांस किया तो कहीं न कहीं मेरा डर ग़ायब हो गया । अब मुझे कोई उठाना चाहता है तो उठा ले अब मुझे डर नहीं लगता ।”
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फ़िल्म में फहाद फासिल ने भी अहम भूमिका निभाई है । सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 का हिंदी वर्जन अब तक कुल 704.25 करोड़ रू की कमाई कर चुका है ।