अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव की फिल्म खो गए हम कहां, कल यानि 26 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है । फिल्म की कहानी तीन दोस्त आहना, इमाद और नील के इर्द-गिर्द बुनी गयी है । आज के डिजिटल युग में प्यार, दोस्ती और आपसी रिश्तों में सोशल मीडिया की दखलअंदाजी कैसे हावी हो रही है, उसी को यह फिल्म दिखाती है ।
अनन्या पांडे ने आभार जताया
अनन्या पांडे ने फिल्म 'खो गए हम कहां' में 'आहना' का किरदार निभाया है। दर्शकों को उनका यह रोल बेहद पंसद आ रहा है । फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से अनन्या पांडे काफी खुश हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म से जुड़े कुछ फोटो को साझा करते हुए शुक्रिया अदा किया है।
एक्ट्रेस ने लिखा, “खो गए हम कहां, की अहाना को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया । आपको पता भी नहीं है कि आपके शब्द मेरे लिए कितना मायने रखते हैं ।”
इसके साथ ही अनन्या ने अपने फिल्म से जुड़े सभी लोगों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है । अनन्या लिखती हैं, “फरहान अख्तर, जोया अख्तर, रीमा कागती और अर्जुन...मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया ” अनन्या ने अपने को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव को भी पोस्ट में टैग करते हुए याद किया है।