अमेज़न प्राइम वीडियो के टॉक शो Two Much with Kajol & Twinkle के लेटेस्ट एपिसोड में अभिनेता सैफ अली खान ने अपने जीवन का एक दिल दहला देने वाला किस्सा साझा किया। सैफ ने पहली बार विस्तार से बताया कि कैसे एक रात उन्होंने चाकू लिए घुसपैठिए का सामना किया और अपनी फैमिली को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। इस खुलासे ने न सिर्फ शो के मेहमानों को बल्कि दर्शकों को भी स्तब्ध कर दिया।

सैफ अली खान जान पर खेलकर बचाया अपने परिवार को
सैफ ने बताया, “हम बस सोने ही गए थे। करीना बाहर गई थीं और मैं बच्चों के साथ फिल्म देखकर सोने की तैयारी कर रहा था। रात के करीब दो बजे, हमारी मेड भागते हुए आई और बोली, जेह बाबा के कमरे में कोई है, उसके हाथ में चाकू है, वो पैसे मांग रहा है।”
सैफ ने बताया कि उन्होंने बिना देर किए अपने बेटे जेह के कमरे की ओर दौड़ लगाई । “मैं कमरे में घुसा तो देखा एक आदमी जेह के बिस्तर के पास खड़ा था, हाथ में चाकू लिए हुए। वो उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। मैंने देखा कि वो मुझसे छोटा है, तो मैंने उस पर छलांग लगा दी। फिर शुरू हुई एक भयानक जद्दोजहद। उसके पास दो चाकू थे और वो लगातार वार कर रहा था। मैंने ट्रेनिंग याद करने की कोशिश की और कुछ वार रोके भी, लेकिन मेरी पीठ और गर्दन पर कई कट लग गए।”
सैफ ने आगे बताया कि घर की स्टाफ गीता ने उनकी मदद की और हमलावर को धक्का देकर नीचे गिराया, जिससे सैफ की जान बच गई। “हमने उसे कमरे में बंद किया। फिर मुझे हथियार चाहिए था । घर की दीवार पर दो तलवारें टंगी थीं, जिन्हें हमने उठा लिया। तभी महसूस हुआ कि मैं ठीक से चल नहीं पा रहा। बाद में पता चला कि रीढ़ की हड्डी के पास चोट लगी थी।”
इस घटना के बाद करीना कपूर ने जेह को अपनी बहन के घर भेजा और सैफ को अस्पताल ले जाया गया।
एपिसोड में मौजूद अक्षय कुमार इस कहानी से बेहद भावुक हो गए और सैफ को “रियल-लाइफ हीरो” कहा। वहीं, काजोल और ट्विंकल खन्ना ने भी सैफ की हिम्मत और सूझबूझ की सराहना की, यह कहते हुए कि, “ऑफ-स्क्रीन असली बहादुरी ऐसी ही दिखती है।”
सैफ की यह सच्ची कहानी बताती है कि स्टारडम से परे, इंसान अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किस हद तक जा सकता है।
















