डायरेक्टर अभिषेक कपूर की अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी स्टारर फिल्म आज़ाद का टीजर रिलीज़ हो चुका है और यह एक एपिक एक्शन-एडवेंचर होने का वादा करती है, जो यकीनन अपनी छाप छोड़ेगी । टीज़र ने फैंस के बीच उत्साह जगा दिया है, जिसमें फिल्म की शक्तिशाली कहानी की झलकियाँ दिखाई गई हैं। इसके प्रीव्यू में, आज़ाद एक डार्क हॉर्स के रूप में सामने नज़र आता है, जो अपने सच्चे इमोशन्स और शानदार सिनेमैटोग्राफी से दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है ।
अभिषेक कपूर की आज़ाद का टीज़र
टीज़र दर्शकों के लिए इस एडवेंचर जर्नी में क्या है, इसकी एक रोमांचक झलक पेश करता है। फ़ौरन सनसनी मचाने वाली अभिषेक कपूर ने फिल्म आजाद का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “हर जंग में, हर बहादुर योद्धा के साथ, एक वफ़ादार घोड़ा ज़रूर रहा है। आज़ाद टीजर आउट नाउ. विटनेस द एडवेंचर ऑन बिग स्क्रीन्स दिस जनवरी 2025”
इससे पहले दिवाली के शुभ अवसर पर कपूर ने फिल्म के टाइटल का खुलासा किया था । मेकर्स ने दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में एक एक्सक्यूसिव टीज़र प्रीमियर की भी व्यवस्था की थी ।
आज़ाद में अजय देवगन, डायना पेंटी जैसे बेहतरीन कलाकार हैं और इसमें डेब्यूटेंट अमन देवगन और राशा थडानी लीड रोल में नजर आने वाले हैं । रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी । यह फिल्म अभिषेक कपूर की साहसी, नई और रोमांचक कहानियों को बड़े पर्दे पर लाने की परंपरा को जारी रखेगी।