फिल्म निर्माता आनंद एल राय और उनका प्रोडक्शन हाउस, कलर येलो प्रोडक्शंस आखिरकार एक खोए हुए सपने को पुनर्जीवित कर रहे हैं । तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइजी और रांझणा (2013) के प्रशंसित निर्देशक, अब हीर के मॉडर्नडे रूपांतरण को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहे हैं, जिसे 2014 में बनाने की योजना चल रही थी ।

आनंद एल राय ने रिवाइव किया ‘हीर’ का मॉडर्न वर्जन ; बनाई अपने लव यूनिवर्स को बढ़ाने की प्लानिंग

आनंद एल राय बनाएंगे हीर का मॉडर्न वर्जन

2014 में, आनंद एल राय ने बताया था कि वह एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो महत्वाकांक्षी, आधुनिक और भावनात्मक रूप से हीर रांझा के आधे हिस्से हीर की त्रासदी पर आधारित हो, जिसकी प्रेम कहानी स्क्रीन पर आज भी प्रेरणा देती है ।

सूत्रों की मानें तो आनंद एल राय और उनकी टीम 2026 में एक प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ इस फिल्म को शुरू करना चाह रही है । सूत्र ने साझा किया, “फिल्म महिला केंद्रित होगी, बिल्कुल उनके प्रोजेक्ट तनु वेड्स मनु, हसीन दिलरुबा, अतरंगी रे और निल बटे सन्नाटा की तरह ।”

इस योजना के बारे में अधिक रोमांचक बात यह है कि यह फिल्म एक स्टैंड-अलोन परियोजना नहीं हो सकती है । सूत्रों का कहना है कि यह प्रोडक्शन हाउस के ‘इंटरकनेक्टेड सिनेमैटिक यूनिवर्स’ बनाने के प्रयास का पहला कदम हो सकता है, जहां प्रेम - समय, स्थान और दृष्टिकोण से परे - सभी को एक साथ जोड़ता है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, आनंद एल राय जल्द ही धनुष और कृति सेनन के साथ तेरे इश्क में लेकर आ रहे हैं । इसे "एकतरफ़ा मोहब्बत की गहरी कहानी" के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, और 'तेरे इश्क में' रांझणा की टीम का पुनर्मिलन होगा, जिसमें आनंद एल राय, धनुष और संगीतकार ए.आर. रहमान शामिल हैं।