बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम, जिन्होंने सोच-समझकर चुनी गई फिल्मों और दमदार परफॉर्मेंस के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है, के पास शानदार फ़िल्मों का लाइनअप है । और इसका खुलासा ख़ुद यामी गौतम ने किया है । यामी गौतम ने बताया कि, वह इस वक्त एक साथ पांच फिल्मों पर काम कर रही हैं, जिनमें से एक की रिलीज़ जल्द ही होने वाली है।

यामी गौतम ने कंफर्म की आनंद एल राय की हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म नई नवेली ; इन 5 फ़िल्मों में बनी लीड

यामी गौतम के पास एक नहीं, पांच फिल्में

यामी ने कहा, “मैंने पांच फिल्में लॉक की हैं, और उनमें से एक बहुत जल्द रिलीज़ के लिए तैयार है । आप इसके बारे में जल्द ही सुनेंगे।”

कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा की मज़बूत समर्थक यामी की अगली फिल्में भी उतनी ही दिलचस्प और विविध हैं। इनमें शामिल है तामसुर, जो शाह बानो की ज़िंदगी पर आधारित एक बायोपिक है और इस दिसंबर रिलीज़ होगी। वहीं, हक में यामी के साथ इमरान हाशमी नज़र आएंगे।

इसके अलावा, यामी अपनी सुपरहिट हाइस्ट थ्रिलर चोर निकल के भागा के सीक्वल चोर निकल के भागा 2 में भी वापसी करने जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, “फिल्म की कहानी इस बार एक क्रूज़ शिप पर सेट होगी, जहां से शुरू होगी सस्पेंस और एक्शन से भरी नई कहानी।” शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

इतना ही नहीं, यामी अब आनंद एल राय की अगली फिल्म नई नवेली में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। यह एक हॉरर-कॉमेडी है, जो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन के एडवांस स्टेज में है।

लगातार नए जॉनर और कहानियों के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली यामी गौतम एक बार फिर यह साबित कर रही हैं कि वह बॉलीवुड की सबसे भरोसेमंद और बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक हैं।