सलमान खान इन दिनों अपनी बहुचर्चित फ़िल्म राधे-योर मोस्ट वॉंटेंड भाई को पूरा करने में जुटे हुए है । सलमान खान ने अपने फ़ैस से वादा किया था कि वह साल 2020 की ईद अपनी नई फ़िल्म के जरिए मनाएंगे और अपने इसी बादे को पूरा करते हुए सलमान ने ईद 2020 पर रिलीज होने वाली अपनी कॉप ड्रामा राधे-योर मोस्ट वॉंटेंड भाई को अनाउंस किया । और अब सलमान खान की राधे को लेकर हमने सुना है कि, इस फ़िल्म को यशराज फिल्म्स द्वारा पूरे भारत और विदेशों [ओवरसीज] में वितरित किया जाएगा ।

सलमान खान और प्रभुदेवा की राधे-योर मोस्ट वॉंटेंड भाई को भारत और विदेशों में डिस्ट्रिब्यूट करने का जिम्मा यशराज फिल्म्स ने उठाया

सलमान खान की राधे के लिए यशराज फ़िल्म्स ने इस काम का जिम्मा लिया

प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही राधे एक कॉप ड्रामा है जिसमें सलमान के अपोजिट दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंग़ी । जबकि विलेन के रूप में रणदीप हुड्डा दिखाई देंगे । राधे एक कोरियन फिल्म Outlaws की हिंदी रीमेक है । भारत और ओवरसीज में राधे के डिस्ट्रिब्यूशन का जिम्मा यशराज फिल्म्स ने उठाया है ।

इस फ़िल्म में सलमान एक नया एक्शन अवतार देखने को मिलेगा । कहा जा रहा था कि, राधे सलमान की वॉंटेड का सीक्वल है लेकिन खुद सलमान ने इसे क्लीयर करते हुए कहा था कि, ये फिल्म वॉंटेड का सीक्वल नहीं बल्कि उसका 'बाप' है ।

यह भी पढ़ें : राधे-योर मोस्ट वॉंटेंड भाई में सलमान खान बोल सकते हैं वांटेड का 'कमिटमेंट' वाला डायलॉग

दिलचस्प बात ये है कि ईद 2020 में रिलीज होने वाली फ़िल्म में राधे अकेली नहीं है इससे साथ अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की लक्ष्मी बॉम्ब भी रिलीज होगी । इसके अलावा हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म Fast & Furious 9 भी इस दौरान रिलीज होगी ।