यशराज फिल्म्स की बैंड बाजा बारात (2010) के साथ अपनी शानदार शुरुआत करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फ़िल्में दी हैं लेकिन कोरोना महामारी के बाद से अभिनेता की फ़िल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पारा फ्लॉप साबित हो रही हैं । 83 (2021), जयेशभाई जोरदार (2022) और सर्कस जैसी बड़ी फ़िल्म मानी जाने वाली फ़िल्मों का फ्लॉप होना, रणवीर सिंह के करियर को काफ़ी प्रभावित कर गया है । ऐसे में अब इंडस्ट्री से खबरें आ रहीं हैं कि, यश राज फिल्म्स (YRF), जिसने उन्हें लॉन्च किया, ने कम से कम फिलहाल उनके साथ कोई फिल्म नहीं करने का फैसला किया है ।

बैक-टू-बैक 3 फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद रणवीर सिंह के साथ और फ़िल्में नहीं करने के मूड में यश राज फिल्म्स

रणवीर सिंह के साथ फ़िल्में नहीं करेगा यश राज फिल्म्स

इस बाड़े में एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “आदित्य चोपड़ा, YRF के प्रमुख, और उनकी कोर टीम इस समय YRF स्पाई यूनिवर्स पर फ़ोकस कर रही है । उन्होंने हाल ही में शाहरुख खान-स्टारर पठान (2023) के साथ हिन्दी सिनेमा को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्म दी । और अब वे सलमान खान की टाइगर 3 की रिलीज के लिए तैयार हैं । वे अब स्पाई यूनिवर्स को ही बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं  । बहुत कुछ दांव पर लगा है क्योंकि प्रत्येक फिल्म का भारी बजट होने वाला है और इसलिए, यहाँ गलती की कोई जगह नहीं हो सकती है । प्री-प्रोडक्शन से लेकर लास्ट माइल रिलीज तक प्रत्येक फिल्म को बहुत ज्यादा फ़ोकस की आवश्यकता होती है ।

सूत्र ने आगे कहा, “ऐसी स्थिति में, रणवीर के साथ कोई भी फ़िल्म करने की वो सोच नहीं रहे । रणवीर ने YRF के साथ जो 6 फिल्में की हैं, उनमें से केवल एक ही फिल्म ऐसी है जो फ्लॉप नहीं रही और वह है गुंडे (2014) है । यह फिल्म भी सेमी हिट रही थी । बैंड बाजा बारात, लेडीज वर्सेज रिकी बहल (2011) और बेफिक्रे (2016) औसत कमाई करने वाली फिल्में रहीं । इस बीच किल दिल (2014) और जयेशभाई जोरदार बुरी तरह फ्लॉप हो गईं ।

सूत्र ने आगे कहा, “यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जहां इन 6 फिल्मों ने ओटीटी और सैटेलाइट अधिकारों की बिक्री के कारण पैसा कमाया, वहीं यश राज फिल्म्स के लिए बॉक्स ऑफिस रिटर्न न के बराबर था ।

इस पर ट्रेड एक्सपर्ट ने कहा, “रणवीर ने केवल संजय लीला भंसाली के साथ हिट फिल्में दी हैं । निर्देशक के साथ उनकी तीनों फिल्में - गोलियां की रासलीला राम-लीला (2013), बाजीराव मस्तानी (2015) और पद्मावत (2018) - बहुत हिट रहीं । इन फिल्मों के अलावा, उनका कुल  बॉक्स ऑफिस ट्रैक रिकॉर्ड उतना प्रभावशाली नहीं है । भंसाली के अलावा रणवीर ने सिर्फ़ दो हिट फ़िल्में दी हैं और वो हैं सिम्बा (2018) और गली बॉय (2019)

सूत्र ने यह भी कहा, “वहीं उनके साथ ही ऐक्टर्स को देखें ब्रह्मास्त्र (2022) और तू झूठी मैं मक्कार की सफलता से रणबीर कपूर बुलंदियों पर हैं । अजय देवगन ने दृश्यम 2 (2022) के रूप में एक ब्लॉकबस्टर दी । अक्षय कुमार ने बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में दीं लेकिन कम से कम, उन्होंने सूर्यवंशी (2021) दी । यहां तक कि शाहरुख खान ने पठान के साथ वापसी की है । इस बीच, रणवीर की आखिरी हिट चार साल पहले थी ।

बता दें कि, रणवीर पिछले साल नवंबर में YRF टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी से अलग हो गए थे । बॉलीवुड हंगामा ने बताया था कि वह अलग तब हुए जब उनका कांट्रैक्ट रिन्यू होना था ।

सूत्र ने अंत में कहा, “YRF का रणवीर से ब्रेक लेने का निर्णय अस्थायी है। रणवीर पर विचार किया जा सकता है यदि वाईआरएफ को सही स्क्रिप्ट मिलती है जो उनकी उपस्थिति को सही ठहराती है, और फिल्म की समग्र व्यावसायिक संभावनाओं को सुरक्षित रखने के लिए सही मिड-बजट पर रखा जा सकता है ।