साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा एक सड़क हादसे का शिकार होते-होते बच गए । रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय देवरकोंडा की लेक्सस कार को जोगुलांबा जिले के नेशनल हाइवे-44 पर एक बोलेरो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें कार का बाहरी हिस्सा डैमेज हो गया है । इस दौरान विजय देवरकोंडा अपनी कार के अंदर थे लेकिन वे सुरक्षित बच गए ।

विजय देवरकोंडा की कार का एक्सीडेंट
विजय देवरकोंडा के ड्राइवर ने कथित तौर पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है । अपनी यात्रा के दौरान, विजय का पुट्टपर्थी प्रबंधन ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी सामने आई और लोगों की नजर उनके हाथ में सगाई की अंगूठी नज़र आ रही है । ऐसी खबरें आ रही हैं कि विजय ने पिछले हफ्ते एक्ट्रेस रश्मिका से सगाई की है। फिलहाल इसकी कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों अगले साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
? Vijay Deverakonda’s Car in Minor Accident — All Safe
A Lexus carrying Vijay Deverakonda and his family was involved in a small accident near Undavalli in Gadwal district after a Bolero reportedly took a sudden right turn. pic.twitter.com/bTyXyvNYrJ
— Aristotle (@goLoko77) October 6, 2025
एक्सीडेंट के बाद विजय ने अपनी हेल्थ अपडेट दी है और बताया है की वे एकदम ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है । विजय ने लिखा, “'सब ठीक है । कार भिड़ गई थी, लेकिन हम सब ठीक हैं। मैंने स्ट्रेंथ वर्कआउट भी किया और अभी घर लौटा हूं । मेरे सिर में दर्द है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है जो बिरयानी और नींद से ठीक न हो सके। इसलिए आप सभी को ढेर सारा प्यार और ढेर सारा दुलार। इस खबर से तनाव न लें।”
बता दें कि विजय अपने परिवार के साथ पुट्टपर्थी स्थित प्रशांति निलयम आश्रम में श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर दर्शन करने गए थे । बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर उस समय हुई जब वे हैदराबाद लौट रहे थे। खबरों के मुताबिक, देवरकोंडा की लेक्सस को एक दूसरी कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जो दुर्घटना के बाद भी नहीं रुकी । टक्कर से बाल-बाल बचे, तेलुगु स्टार कथित तौर पर एक दोस्त की कार में सवार होकर हैदराबाद के लिए रवाना हो गए ।
















