पिछले कुछ दिनों से एसएससी और एचएससी और कई परिक्षाओं का रिजल्ट आ रहा है । कई बच्चों का सपना होता है कि वह प्रतिष्ठित परिक्षा आईआईटी जेईई को पास करें लेकिन बहुत कम बच्चे ऐसा कर पाने में सफ़ल हो पाते हैं । आईआईटी जेईई और इसके रिजल्ट के बारें में बात करें तो, ऐसी एक कोचिंग है जो देश को हर साल आईआईटी टॉपर देती है और उसका नाम है 'सुपर 30' जिसे पटना में निस्वार्थ भाव से चलाते हैं आनंद कुमार ।

अच्छी खबर ये है कि ह्रितिक रोशन आगामी फ़िल्म में गणित के जादूगर आनंद कुमार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे (इस फ़िल्म का अस्थायी तौर पर नाम सुपर 30 है) , जिसे विकास बहल द्दारा निर्देशित किया । खबरों के मुताबिक, जैसे ही ह्रितिक रोशन अपने बच्चों के साथ अमेरिका से छुट्टीयां मनाकर लौटते हैं, वैसे ही वे इस फ़िल्म की तैयारी में जुट जाएंगे । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए सुपर 30 की शुरुआत करने वाले आनंद कुमार, बिहार के जाने-माने शिक्षक एवं विद्वान हैं जो बिहार की राजधानी पटना में सुपर 30 नाम की ऐसी आईआईटी कोचिंग संस्थान चलाते हैं जिसमें वह गरीब और अभावहीन बच्चों को आईआईटी-जेईई परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं । इस कोचिंग संस्थान की खासियत यह है कि हर साल आईआईटी-जेईई परीक्षाओं में इस कोचिंग संस्थान का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहता है ।