बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है । 18 अगस्त को उन्हें मुंबई, ठाणे के अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली । अभिनेता उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे । अच्युत पोतदार उन चुनिंदा कलाकारों में से रहे, जो छोटे-छोटे किरदारों को भी अपनी अदाकारी से यादगार बना देते थे।

‘अरे कहना क्या चाहते हो’ फेम अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधन ; फ़िल्मों से पहले भारतीय सेना में कैप्टन के रूप में की देश सेवा

अच्युत पोतदार का निधन

आमिर खान स्टारर फिल्म 3 इडियट्स में अच्युत पोतदार ने प्रोफेसर का रोल अदा किया था । फिल्म से उनका डायलॉग ‘अरे कहना क्या चाहते हो’ काफी फेमस हुआ था । आज भी ज्यादातर लोग उन्हें उनके इसी डायलॉग से जानते हैं । फिल्म में उनका रोल छोटा लेकिन मजेदार था । दिग्गज मराठी अभिनेता अच्युत पोतदार ने पिछले कई दशकों में फिल्मों में छोटे-छोटे लेकिन अहम किरदार निभाए ।

बताया जा रहा है कि 19 अगस्त को ठाणे में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । एक्टर ने पिछले कुछ सालों में हिंदी के अलावा, मराठी इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बनाई थी। अच्युत पोतदार टेलीविजन और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर थे ।

अच्युत पोतदार ने मध्य प्रदेश में बतौर प्रोफेसर अपने करियर की शुरुआत की थी । इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना में कैप्टन के रूप में देश की सेवा की । कई सालो तक देश की सेवा करने के बाद वो 1967 में सेना से रिटायर हो गए । उसके बाद उन्होंने लगभग 25 सालों तक इंडियन ऑयल में एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया । अच्युत पोतदार ने 44 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था । 80 के दशक में वो बड़े पर्दे पर छाए हुए थे । की दुनिया में एंट्री ली । टीवी पर उन्होंने वागले की दुनिया, मिसेज तेंदुलकर, माझा होशिल ना और भारत की खोज जैसे शोज में काम किया ।

पोतदार ने हिंदी और मराठी मिलाकर 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया । उनकी फिल्मोग्राफी में आक्रोश, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, अर्ध सत्य, तेजाब, परिंदा, राजू बन गया जेंटलमैन, दिलवाले, रंगीला, वास्तव, हम साथ साथ हैं, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग 2 और वेंटिलेटर जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं ।