बवाल की रिलीज की का इंतज़ार कर रहे वरुण धवन अपनी अगली फ़िल्म की तैयारी में बिजी हो गए हैं । वरुण धवन की अगली फ़िल्म एक एक्शन एंटरटेनर होगी जिसे जवान के डायरेक्टर एटली बनाने वाले हैं । सिटाडेल इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल को पूरा कर सर्बिया से लौटने के बाद वरुण बवाल के प्रमोशन में बिजी हो गए हैं । इसी बीच वरुण 16 जुलाई, 2023 को मुंबई में एटली के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं । एटली के साथ वरुण की यह फ़िल्म इंटरनेशनल लेवल की एक्शन पैक्ड फ़िल्म होगी ।

वरुण धवन 16 जुलाई से मुंबई में शुरू कर रहे हैं एटली की एक्शन पैक्ड फ़िल्म की शूटिंग ; अगले साल मई 2024 में रिलीज करने की प्लानिंग

वरुण धवन शुरू कर रहे हैं एटली के साथ फ़िल्म

खबरों की मानें तो, वरुण अगले सप्ताह से मुंबई में एटली की इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे । शूटिंग के लिए निर्माता एटली कुमार सेट पर मौजूद रहेंगे । फिल्म निर्माता कलीज़ द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म रोमांचकारी क्षणों और लार्जर देन लाइफ़ एक्शन सींस से सजी एक हाई-ऑक्टेन रोलरकोस्टर राइड होने वाली है । इस फ़िल्म को मुराद खेतानी और प्रिया एटली द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया जाएगा ।

हालांकि वरुण और एटली की आगामी एक्शन एंटरटेनर को लेकर अभी तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है । लेकिन माना जा रहा है कि मेकर्स इसे अगले साल मई, 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं ।

वहीं वरुण की अन्य फ़िल्मों की बात करें तो जल्द ही प्राइम वीडियो पर वरुण की फ़िल्म बवाल रिलीज़ होने वाली है । इस फ़िल्म में वरुण पहली बार जाह्नवी कपूर के साथ नज़र आने वाले हैं । नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित बवाल 21 जुलाई को डायरेक्ट प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी ।

इस बीच, एटली शाहरुख खान अभिनीत जवान का निर्देशन कर रहे हैं जिसका प्रीव्यू सोमवार, 10 जुलाई को रिलीज़ हुआ । फ़िल्म 7 सितंबर, 2023 को रिलीज़ होगी ।