बॉलीवुड में सक्सेसफ़ुली 10 साल पूरा करने की खुशी में आज 19 अक्टूबर को वरुण धवन की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म भेड़िया का ट्रेलर रिलीज हुआ । यह एक हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें वरुण का एक्शन अवतार के साथ-साथ खौफनाक अंदाज भी देखने को मिल रहा है । वरुण धवन की यह तीसरी 3डी फ़िल्म है । फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी रोमांचक साथ ही रोगंटे खड़े कर देने वाला है । वरुण के अलावा फ़िल्म में कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं । फिल्म का VFX और म्यूजिक फ़िल्म को कंप्लीट थ्रिलर बनाता है । स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक द्दारा निर्देशित भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
वरुण धवन की भेड़िया
2 मिनट और 55 सेकंड के सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर भेड़िया के ट्रेलर की शुरुआत वरुण धवन से होती है, जहां वह नींद में बड़बड़ाते हुए कहते हैं कि 'तुम्हें क्या लगता है भेड़िये ने मुझे ही क्यूं काटा ।' इसके बाद वरुण के जीवन में शुरू होता है उठापटक । वह खुद को जंगल में पाते हैं और भेड़िया उनको काट लेता है और उनके अंदर एक भेड़िए की आत्मा आ जाती है । पूर्णिमा का चांद पूरा होते ही वरुण धवन भेड़िए के रुप में तब्दील होते हो जाते हैं । वहीं कृति फिल्म में डॉक्टर कनिका का रोल प्ले कर रही हैं, जो इंफेक्टेडट हुए वरुण को ठीक करने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं ।
भेड़िया के लिए प्रसिद्ध हॉलीवुड स्टूडियो, एमपीसी, जो द जंगल बुक, टॉप गन: मेवरिक, द लायन किंग, और गॉडजिला वर्सेज कोंग जैसी कुछ सबसे बड़ी वैश्विक हिट फिल्मों से जुड़ा रहा है, ने काम किया है । इस बारें में फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, "एमपीसी जैसा एक शीर्ष हॉलीवुड स्टूडियो भेड़ोया के वीएफएक्स के लिए बोर्ड पर आया । एमपीसी ने इस क्रिएचर कॉमेडी में विजुअल इफ़ेक्ट्स दिए हैं ।”
दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी वरुण और कृति स्टारर भेड़िया 25 नवंबर को हिंदी, तेलुगु और तमिल में 2 डी, 3 डी में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है । इस फ़िल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है जबकि राइटर निरेन भट्ट हैं और म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है । फिल्म के गानों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।