बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पिता बन गए हैं । उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बीती रात मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है । सोमवार रात हॉस्पिटल से वरुण के पिता डेविड धवन, उनकी मां करुणा धवन और भाभी जान्हवी धवन के वीडियोज सामने आए हैं । इस दौरान वरुण के पिता ने पैपराजी से बात करते हुए जानकारी दी कि कपल को बेटी हुई है । और अब खुद वरुण धवन ने भी मंगलवार सुबह एक पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी के जन्म की जानकारी दी है जिसके बाद उन्हें बधाइयों का ताँता लग गया है ।

बेटी के पैरेंट्स बने वरुण धवन और नताशा ; पिता बनने के बाद ‘बेबी धवन’ आने की ख़ुशी शेयर करते हुए लिखा- “हमारा बच्चा आ गया है”

वरुण धवन बने बेटी के पिता

वरुण धवन और नताशा पहली बार माता-पिता बने हैं । उनके लिए यह मौका बेहद खास है। 4 जून को वरुण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के आने के बारे में एक प्यारा सा पोस्ट किया । वरुण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक क्यूट से वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, “हमारी बिटिया रानी का आगमन हो चुका है ।

वरुण नेबेबी धवनके बारे में लिखा, “हमारा बच्चा आ गया है । आप सबकी बधाइयों के लिए धन्यवाद । हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ।

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

24 जनवरी 2021 में शादी के बंधन में बंधे वरुण और नताशा ने इस साल की शुरुआत में 18 फरवरी को, वरुण धवन ने नताशा की प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के लिए अपनी पत्नी नताशा दलाल के बेबी बंप को चूमते हुए एक फोटो पोस्ट की थी । इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हम प्रेग्नेंट हैं, आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत  है ।

वरुण के पिता बनने के बाद उन्हें कई सेलेब्स बधाइयाँ दे रहे हैं । करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर कपल को बधाई देते हुए लिखा- ‘मेरे बेटे को बेटी हुई हैबधाई हो नताशा और वरुण ।

अर्जुन कपूर ने भी वरुण को बधाई देते हुए लिखा, ‘बेबी जॉन को बेबी हुआ है । पापा नंबर 1 की कास्टिंग फाइनली लॉक हुई । वरुण और नताशा को बधाई । नियारा, अभीर और जॉय के पास अब एक बहन है ।