करोड़ों की ठगी के मामले में दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अपनी लेडी लव जैकलीन फर्नांडीज के प्रति अपने प्यार का खुलकर इज़हार किया है । सुकेश चंद्रशेखर ने हमेशा की तरह एक बार फिर जैकलीन फर्नांडीज के लिए एक प्यार भरा लव लेटर लिखा है । इतना ही नहीं सुकेश ने जैकलीन को उनके नाम का एकस्टारभी गिफ्ट किया है । बता दें कि, कथित तौर पर सुकेश जैकलीन संग रिश्ते में था ।

सुकेश चंद्रशेखर ने फिर लिखा जैकलीन फर्नांडीज के लिए लव लेटर ; गिफ्ट में दिया रियल स्टार ; “यह स्टार हमेशा के लिए अमर रहेगा, जैसे हमारा एक-दूसरे के लिए प्यार-मेरी कपकेक”

सुकेश ने लिखा जैकलीन फर्नांडीज के लिए लव लेटर

सुकेश ने जैकलीन के लिए लिखे लैटर में अभिनेत्री के कान्स लुक की तारीफ की है । सुकेश ने जैकलीन कोबेबी गर्लकहते हुए लव लैटर में लिखा- “सबसे पहले मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं, सुपर क्रेजी, मैं तुमसे और भी ज्यादा प्यार करने लगा हूं । बेबी, तुमने कान्स में सबका दिल जीत लिया, गोल्ड में तुम्हारा लुक जैजी और सुपर क्लासी था । मेरे प्यार को संभालने के लिए बहुत सुंदर, अपने अन्य फोटोशूट के माध्यम से, तुमने मेरा दिल फिर से चुरा लिया, मेरी कपकेक ।

सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखा, “बेबी, आज मैं तुम्हें तुम्हारे नाम का एकस्टारउपहार में दे रहा हूं । बेबी, अब तुम उन कुछ खास लोगों की लिस्ट में हो जिनके पास रियल स्टार है । तुम इसकी हकदार हो क्योंकि तुम असली स्टार हो, मेरे स्टार पूरी दुनिया अब आपके तारे को देख सकती है । आपका तारा सिंह राशि के खगोलीय तारामंडल में स्थित है, और इसके निर्देशांक हैं, RA09H37M26.98ot12°2215.TI। मुझे उम्मीद है कि आपको यह छोटा सा प्यारा सरप्राइज उपहार पसंद आएगा । यह सितारा हमेशा के लिए अमर रहेगा, जैसे हमारा एक-दूसरे के लिए प्यार ।

बता दें कि इससे पहले इसी साल विमेंस डे के मौके पर भी सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज के लिए लेटर लिखा था ।