साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने आज 2 मार्च को टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर प्रशंसकों को उपहार देते हुए हीरोपंती 2 का पोस्टर प्रस्तुत कर दिया है । और साथ ही, फिल्म की रिलीज़ तारीख की घोषणा कर दी है । टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2, इसी साल 3 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी ।
टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती इसी साल होगी रिलीज
टाइगर की हीरोपंती 2 उनकी पाइपलाइन से सबसे अधिक प्रतीक्षित और प्रत्याशित फिल्म है । अभिनेता ने 2014 में हीरोपंती के साथ डेब्यू किया था और अब उसी फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग का पोस्टर अभिनेता के जन्मदिन पर एक सरप्राइज के रूप में सामने आया है ।
यह पोस्टर बेहद शानदार लग रहा है जहाँ टाइगर एक कार की छत पर बंदूक थामे हुए नज़र आ रहे है। फिल्म 3 दिसंबर 2021 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।
टाइगर और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे शेयर किया । टाइगर ने भी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के साथ मिलकर अपने प्रशंसकों को यह उपहार दिया है। अभिनेता को उम्मीद है कि वह 3 दिसंबर, 2021 में अपने प्रशंसकों के साथ इस फिल्म की बहुप्रतीक्षित रिलीज का जश्न मनाएंगे ।
Dropping this Bomb Poster on our @iTIGERSHROFF ’s birthday! ? We couldn’t be more Excited ♥️ #SajidNadiadwala’s #Heropanti2 releases in cinemas on 3rd December, 2021 ?@khan_ahmedasas @WardaNadiadwala pic.twitter.com/oshPKwgUfk
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 2, 2021
साजिद नाडियाडवाला की हीरोपंती 2 का निर्देशन अहमद खान ने किया है, जिसमें टाइगर और तारा सुतारिया नज़र आएंगी ।