करण जौहर एक के बाद एक नई फ़िल्मों का अनाउंसमेंट करते जा रहे हैं । पिछले कुछ दिनों में करण ने अपनी दो नई फ़िल्मों का अनाउंसमेंट किया जिसमें से एक है सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एरियल एक्शन ड्रामा यौद्धा और दूसरी विकी कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ गोविंदा नाम मेरा । और आज करण जौहर एक बार फ़िर अपनी एक और नई फ़िल्म का अनाउंसमेंट करने वाले हैं जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा बताई जा रही है ।

आज शाम 8 बजे अनाउंस होने वाली करण जौहर की क्रिकेट बेस्ड फ़िल्म पहले कार्तिक आर्यन को हुई थी ऑफ़र

करण जौहर की क्रिकेट बेस्ड फ़िल्म

करण के धर्मा प्रोडक्शंस ने आज इस खबर को देते हुए बताया कि वे आज शाम 8 बजे अपनी इस फ़िल्म का अनाउंसमेंट करेंगे । इस बारें में हमें पता चला है कि यह वही स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म है जो पहले कार्तिक आर्यन को ऑफ़र की गई थी ।

हालांकि फ़िल्म का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट तो आज शाम 8 बजे होगा लेकिन धर्मा प्रोडक्शन ने इतना जरूर बता दिया है कि यह एक क्रिकेट बेस्ड फ़िल्म होगी । क्योंकि धर्मा ने इस खबर के अनाउंसमेंट के साथ 3 इमोजी बनाए हैं हार्ट, बैट और बॉल का ।

क्रिकेट के साथ-साथ यह फ़िल्म लव स्टोरी पर भी बेस्ड होगी

बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों की मानें तो, करण की इस फ़िल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे । इस फ़िल्म को गुंजन सक्सेना के निर्देशक शरण शर्मा द्दारा डायरेक्ट किया जाएगा । क्रिकेट के साथ-साथ यह फ़िल्म लव स्टोरी पर भी बेस्ड होगी । इस साल के अंत में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है ।

बताया जा रहा है कि, कार्तिक को सबसे पहले यह फ़िल्म ऑफ़र की गई थी लेकिन दोस्ताना 2 छोड़ने के बाद धर्मा और कार्तिक के बीच एक दूरी आ गई ।