फ़िल्मों में काफ़ी मज़बूत महिला का किरदार निभाने वालीं बालीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों क़ानूनी मुश्किल में फँस गई हैं । तापसी पन्नू पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है । दरअसल, हाल ही में तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह काफ़ी डीप नेक की ड्रेस पहने हुए नज़र आ रही हैं और इस ड्रेस के साथ तापसी ने  देवी लक्ष्मी मां का लॉकेट वाला बड़ा सा हार गले में पहन रखा है और कैप्शन लिखा हुआ है कियह लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा। इसलिए इस बात पर हिन्दू संगठन ने आपति्त दर्ज कराई है । मध्य प्रदेश के इंदौर में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है ।

तापसी पन्नू पर लगा हिन्दू देवी-देवता का अपमान करने का आरोप ; डीप नेक ड्रेस के साथ पहने नेकलेस पर मचा बवाल

तापसी पन्नू ने नाराज़ हिंदू संगठन

तापसी ने अपना जो फ़ोटो शेयर किया है वो असल में लैक्मे फ़ैशन वीक का है जब उन्होंन रैंपवॉक किया था उस दौरान तापसी ने उन्होंने रेड कलर का डीप नेक इवनिंग गाउन पहना था । लेकिन इस ड्रेस के साथ उन्होंने जो नेकलेस कैरी किया, आपत्ति उस पर जताई गई है । तापसी ने डीप नेक ड्रेस के साथ माता लक्ष्मी की छवि वाला नेकलेस पहना जो कुछ हिंदू संगठनों को नागवार गुज़रा ।

नतीजतन, तापसी पर हिन्द रक्षक संगठन ने अश्लीलता फैलाने और हिन्दू देवी-देवता का अपमान करने का आरोप लगाया है । सगंठन संयोजक एकलव्य गौड़ ने छत्रीपुरा थाने में तापसी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है । संस्था हिंद रक्षक ने इस मामले में अभिनेत्री तापसी पर केस दर्ज करने की मांग की है । शिकायत शिकायत में लिखा है कि केस दर्ज नहीं किया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा । एकलव्य गौड़ सोमवार को अपने साथियों के साथ छत्रीपुरा थाने पहुंचे ।

यहां उन्होंने एक्ट्रेस तापसी पर अश्लीलता फैलाने और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है । गौड़ का कहना है कि जानबूझ कर अभिनेत्री ने हिन्दू समाज का अपमान किया है ।