जहां फ़ैंस अपने चहेते स्टार ॠतिक रोशन को काबिल के बाद उनकी आगामी फ़िल्म सुपर 30 में एक बार फ़िर सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब थे वहीं अब उन्हें इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है । यह फ़िल्म एक बायोपिक फ़िल्म है जो कि गणित के जादूगर आनंद कुमार की जिंदगी पर बेस्ड है । इस फ़िल्म को विकास बहल द्दारा निर्देशित किया गया है । लेकिन पिछले दिनों #MeToo मूवमेंट के तहत विकास बहल पर तमाम तरह के यौन आरोप लगाए गए जिसका असर सुपर 30 पर पड़ा । फ़िल्म को निर्देशित कर रहे विकास बहल ने अपने ऊपर लगे यौन आरोपों के चलते आनंड कुमार की बायोपिक फ़िल्म सुपर 30 की शूटिंग को बीच में ही छोड़ दिया जिसके चलते अब ॠतिक रोशन की ये फ़िल्म होल्ड पर चली गई ।

#MeToo आरोपों के बाद विकास बहल की वजह से परेशानी में आई ॠतिक रोशन की सुपर 30

ॠतिक रोशन की सुपर 30 के लिए अब किसी नए प्रोफ़ेशनल फ़िल्ममेकर की तलाश

ऐसा लगता है कि विकास द्दारा निर्देशित सु्पर 30 पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर थी जब उन पर यौन आरोप लगाए गए । इसके बाद फ़ैटम फ़िल्म प्रोडक्शन का खत्म होना भी फ़िल्म के लिए नुसकान देय साबित हुआ । अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधुर मंटेना ने विकास के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी फ़ैटम फ़िल्मस, जो सुपर 30 की निर्माता में से एक थी, को खत्म कर दिया जिसका असर ॠतिक की फ़िल्म सुपर 30 पर पड़ा । और अब लेटेस्ट खबर ये आ रही है कि उन्हें संपादन प्रक्रिया में भी भाग लेने से रोक दिया गया है । ऐसा लगता है कि निर्माता अब एक और फिल्म निर्माता ढूंढने के इच्छुक हैं जो फिल्म को आगे ले जा सके ।

यौन आरोपों के बाद विकास बहल की निर्देशक की कुर्सी छिनी

बता दें कि जब विकास पर यौन आरोप लगे थे उस वक्त ॠतिक ने सोशल मीडिया पर यौन आरोपि्यों के प्रति जमकर गुस्सा निकाला और अपराधी को सजा देने पर जोर दिया । ॠतिक ने सुपर 30 के निर्माता से स्पष्ट तथ्य इकठ्ठा करने और आवश्यकता होने पर कठोर स्टैंड लेने का अनुरोध किया। और साथ ही सभी सिद्ध अपराधियों को दंडित किए जाने के लिए अनुरोध किया । और फ़िर इसी के बाद विकास की निर्देशक की कुर्सी छीन ली गई ।

न केवल वह फ़िल्म के अधूरे पड़े काम को पूरा करेंगे बल्कि उनसे फ़िल्म के प्रमोशन से भी दूर रहने के लिए कहा गया । सूत्र बताते हैं कि अब मेकर्स किसी दूसरे प्रोफ़ेशनल फ़िल्ममेकर की तलाश में है जो फ़िल्म के अधूरे हिस्सों को पूरा कर सके, जिसमें शामिल है-वीएफ़एक्स, सीजीआई और एडिटिंग । कहा तो यह भी जा रहा है कि, फ़िल्म की डेडलाइन को भी आगे बढ़ा दिया है । हालांकि हमने तो यह भी सुना है कि फ़िल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनकी ये फ़िल्म उसकी तय रिलीज डेट 25 जनवरी को ही रिलीज हो सके ।

यह भी पढ़ें : BREAKING: यौन अपराधों से घिरे सुपर 30 के निर्देशक विकास बहल पर फ़ूटा ऋतिक रोशन का गुस्सा

जहां विकास को फ़िल्म के बारें में कुछ भी बोलने से मना किया गया है, वहीं ॠतिक, साजिद नाडियाडवाला और अन्य ने इस बारें में चुप्पी बनाए रखी है ।