जेपी दत्ता के निर्दशन में बनी फिल्म बॉर्डर का सीक्वल, बॉर्डर 2 की शूटिंग ज़ोर-शोर से शुरू हो चुकी है । जहां इस फ़िल्म ने सनी देओल लीड रोल में नजर आने वाले हैं वहीं इस बार उनके साथ फ़िल्म में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं । सनी देओल ने वरुण धवन के साथ झांसी के एकांत सशस्त्र बलों के छावनी क्षेत्र में बॉर्डर की शूटिंग शुरू कर दी है जिसकी झलक मेकर्स ने शेयर कर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है ।
सनी देओल ने शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग
करीब 29 साल बाद आ रही बॉर्डर 2 की शूटिंग इन दिनों झांसी में चल रही है । बॉर्डर 2 को प्रोड्यूस कर रही टी-सीरीज ने आज अपने ने इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉर्डर 2 के सेट से पहली फोटो शेयर की है । तस्वीर में सनी देओल और वरुण धवन आर्मी टैंक के ऊपर बैठे हैं और वहीं उनके साथ फिल्म की बाकी टीम नजर आ रही है । इस तस्वीर में सनी और वरुण का आर्मी लुक दिख रहा है, लेकिन उन्होंने कैजुअल आउटफिट पहना है ।
सेट से फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “एक्शन, विरासत और देशभक्ति। झांसी की बीहड़ छावनी में बॉर्डर 2 के सेट पर सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता शिवचन, बिनॉयगांधी, और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ शूटिंग।”
बॉर्डर 2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता सहित एक शानदार प्रोडक्शन टीम द्वारा समर्थित किया गया है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल दर्शकों को देशभक्ति, साहस और बलिदान की शानदार यात्रा पर ले जाने का वादा करता है । यह फिल्म भारतीय सैनिकों की वीरता और अमर भावना को प्रदर्शित करने की विरासत को जारी रखती है। देशभक्ति और साहस की इस महान गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बॉर्डर 2, 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉर्डर टीम के साथ बने रहिए, क्योंकि यह महाकाव्य कहानी जीवंत होती जा रही है।