अमिताभ बच्चन के दामाद और नव्या नवेली नंदा के पिता निखिल नंदा कानूनी पचड़े में फंस गए हैं । निखिल नंदा के ख़िलाफ़ बदायूं के एक ट्रैक्टर एजेंसी मालिक को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है । उत्तर प्रदेश की बदायूं पुलिस ने बिजनेसमैन निखिल नंदा समेत उनकी ट्रैक्टर कंपनी फार्मट्रैक के 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में FIR दर्ज की गई है । निखिल नंदा, एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं ।
निखिल नंदा के ख़िलाफ़ FIR
मामला कोर्ट भी पहुंच गया है और उनके आदेश के बाद ही ये केस दर्ज किया गया है । रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत पापड़ हमजापुर गांव निवासी ज्ञानेंद्र ने दर्ज कराई है, जिनके भाई जितेंद्र सिंह दातागंज में जय किसान ट्रेडर्स नाम से ट्रैक्टर एजेंसी चलाते थे। उसका कहना है कि उनके भाई जितेंद्र सिंह जो दातागंज में ट्रैक्टर एजेंसी चलाते थे, उनपर कंपनी के अधिकारियों ने ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ाने के लिए दबाव डाला और मेंटली टॉर्चर किया। बिक्री में सुधार नहीं होने पर उनकी एजेंसी को बंद करने की धमकी दी। इस दबाव के चलते जितेंद्र ने अवसाद में आकर 22 नवंबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जितेंद्र के परिवार का दावा है कि पुलिस ने तब तक कोई एक्शन नहीं लिया, जब तक कि अदालत ने दखल नहीं दिया । अदालत के निर्देश के बाद, अब सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
ज्ञानेंद्र ने आरोप लगाया कि नंदा ने कंपनी के अधिकारियों आशीष बालियान (एरिया मैनेजर), सुमित राघव (सेल्स मैनेजर), दिनेश पंत (यूपी हेड), पंकज भास्कर (फाइनेंसर कलेक्शन ऑफिसर), अमित पंत (सेल्स मैनेजर), नीरज मेहरा (सेल्स हेड) और शिशांत गुप्ता (शाहजहांपुर डीलर) के साथ मिलकर जितेंद्र पर सेल्स बढ़ाने के लिए बार-बार दबाव डाला ।
जितेंद्र के पिता शिव सिंह ने कहा कि उन्हें निखिल नंदा के संबंधों के बारे में पता नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने बेटे की दुखद मौत के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि वह कौन है। हमें न्याय चाहिए।' इस बीच, दातागंज थाना प्रभारी गौरव विश्नोई ने पुष्टि की कि जांच चल रही है।
निखिल नंदा न सिर्फ अभिषेक बच्चन के जीजा हैं। बल्कि राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे हैं । ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर उनके मामा लगते हैं । जबकि करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और रणबीर कपूर किजन हैं।