कोरोना संकटकाल में सुपरहीरो बनकर हर जरूरतमंद की मदद करने वाले सोनू सूद ने अपने जन्मदिन पर लोगों को नौकरी देने का वादा किया था । और अब सोनू सूद ने अपने इस वादे को पूरा करने की तैयारी भी कर ली है । सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने APEC नाम की कंपनी के साथ हाथ मिलाया है । इस कंपनी के जरिए सोनू सूद 1 लाख मज़दूरों को नौकरियां दिलवाएंगे ।

वादे के मुताबिक सोनू सूद ने 1 लाख प्रवासी भाईयों के लिए किया नौकरी का इंतजाम, ये कंपनियां देंगी जॉब

सोनू सूद ने नौकरी देने का वादा पूरा करना शुरु किया

सोनू ने ट्वीट कर बताया, “जहां चाह, वहां राह ! मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की AEPC के साथ साझेदारी । pravasirojgar.com के माध्यम से देशभर की 'अपैरल मैन्युफैक्चर‍िंग और एक्सपोर्ट कंपन‍ियों' में एक लाख नौकर‍ियां देने का बड़ा वादा. धन्यवाद, जय हिंद ।”

यह भी पढ़ें : सोनू सूद ने अपनी बर्थडे पर लोगों को दिया 3 लाख नौकरियों का नायाब तोहफ़ा

बता दें कि इससे पहले 30 जुलाई को सोनू ने अपने जन्मदिन पर तीन लाख नौकर‍ियों का ऐलान किया था । इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी जिसमें उन्होंने लिखा था- “मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए pravasirojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार. ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं. धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का ।”