कोरोना संक्रमण को फ़ैलने से बचाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हुए है । दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई तरह से मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं । और अब बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का जिम्मा उठाया है । सोनाक्षी सिन्हा ने दिहाड़ी मजदूरों को राशन प्रदान करने के लिए अपने आर्ट वर्क की नीलामी करने का फ़ैसला किया है ।

लॉकडाउन प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों के राशन के लिए सोनाक्षी सिन्हा अपनी पेंटिग्स को करेंग़ी नीलाम

सोनाक्षी सिन्हा अपनी आर्ट को मदद के लिए इस्तेमाल करेंगी

सोनाक्षी ने इस संबंध में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, 'अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते हैं तो हम क्या अच्छे हैं । मेरी कला मेरी लिए सुरक्षित जगह है । ये मुझे अपने विचारों को चैनलाइज करने में मदद करता है और मुझे खुशी देता है । आर्ट मेरे लिए शांति और राहत की भावना लाती है । और राहत वो है जो मैं उन लोगों के लिए लाना चाहती हूं जिनके लिए ये लॉडाउन एक बुरा सपने की तरह है । जिन लोगों के पास कोई इनकम नहीं है और इसलिए खुद का और अपने परिवार पेट भरने में असमर्थ हैं । ये हैं दिहाड़ी मजदूर ।'

इसके बाद सोनाक्षी ने कहा कि, ''मैंने कैनवास और स्केच को नीलाम करने का फैसला किया है, जिन्हें मैंने अपने पूरे दिल से बनाया है । नीलामी से मिलने वाले पैसे से दिहाड़ी मजदूर को राशन उपलब्ध कराया जाएगा । प्लीज मेरी आर्ट की अच्छे से देखभाल करना । इन्हें मैंने प्यार से बनाया है ।'

फ़ैनकाइंड और सोनाक्षी सिन्हा साथ मिलकर लगायेंगे नेक काम के लिए बोली

सोनाक्षी अपनी आर्ट को अंशुला कपूर की फंड रेजिंग प्लेटफ़ॉर्म फैनकाइंड के माध्यम से नीलाम करेंगी । इस नीलामी से इकट्ठा हुए धन का इस्तेमाल दिहाड़ी मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराकर उन्हें मदद करना हैं । नीलामी के लिए जितने भी स्केच और कैनवास हैं, वे सोनाक्षी ने काफ़ी वर्षों से बनाए हैं । कलाकृतियों में डिजिटल प्रिंट, अद्वितीय स्केच और बड़े कैनवास पेंटिंग शामिल हैं ।

यह भी पढ़ें : Confirmed! क्राइम थ्रिलर शो के साथ सोनाक्षी सिन्हा करने जा रही हैं अपना डिजीटल डेब्यू

वर्क फ़्रंट की बात करें तो सोनाक्षी पिछली बार सलमान खान के साथ दबंग 3 में नजर आईं थी । और अब वह जल्द ही भुज-द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी ।