स्त्री में अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीतने वाली श्रद्धा कपूर लगभग हर फ़िल्ममेकर की पहली पसंद बन चुकी है । श्रद्धा जहां पहली बार रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की अगली फ़िल्म में नजर आएंगी वहीं वह जैकी भगनानी की रॉम-कॉम चालबाज इन लंदन में लीड रोल में नजर आएंगी । और अब श्रद्धा कपूर एक और फ़िल्म साइन करने की तैयारी कर रही हैं । और इसले लिए श्रद्धा एक बार फ़िर जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट के साथ सहयोग कर रही हैं ।

जैकी भगनानी की कॉमेडी ड्रामा के लिए एक बार फ़िर बन सकती है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी

श्रद्धा कपूर की अगली फ़िल्म

इस बारें में करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “श्रद्धा की अगली फ़िल्म भी हल्की-फ़ुल्की कमर्शियल ड्रामा है । श्रद्धा और जैकी के बीच कई सारी फ़िल्मों को लेकर बातचीत चल रही थी और अब फ़ाइनली उन्हें वो फ़िल्म मिल गई है जिसके साथ दोनों एक बार फ़िर आगे बढ़ सकते हैं । यदि सब कुछ ठीक रहा तो, इस फ़िल्म की शूटिंग इसी साल से शुरू हो जाएगी ।”

एक अन्य फ़िल्म इंडस्ट्री के अंदरुनी सूत्र ने हमें बताया कि श्रद्धा की ये फ़िल्म शायद मुदस्सर अजीज की फिल्म हो सकती है जिसे जैकी प्रोड्यूस कर रहे हैं । खबरी ने बताया, “इस फ़िल्म के लिए श्रद्धा के साथ एक बार फ़िर उनके स्त्री को-स्टार राजकुमार राव की जोड़ी बन सकती है । हमने सुना है कि यह फ़िल्म एक दमदार मैसेज के साथ एक कॉमेडी ड्रामा होगी मुदस्सर की पिछली फ़िल्मों की तरह । श्रद्धा जैकी भगनानी के साथ फ़िल्म कर रही हैं यह तो तय है लेकिन क्या वो यही फ़िल्म है, यह कहना अभी मुश्किल है । लेकिन इस बात के चांस बहुत ज्यादा है क्योंकि जैकी काफ़ी समय से श्रद्धा और राजकुमार राव के साथ फ़िल्म करने की प्लानिंग कर रहे थे ।”