शिल्पा शेट्टी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुईं है । एक तरफ़ जहां वह अपने बॉलीवुड कमबैक को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं वहीं हाल ही में वे एक 10 करोड़ के ऑफ़र को ठुकराकर सुर्खियां बटोर रही है । दरअसल एक आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली कंपनी ने पतले होने की दवाई का प्रचार करने के लिए शिल्पा शेट्टी को 10 करोड़ रुपए का ऑफ़र दिया । लेकिन शिल्पा शेट्टी ने इस एड को करने से साफ़ इंकार कर दिया । शिल्पा शेट्टी अपनी फ़िटनेस से सभी को प्रेरित करती हैं और अब उनका ये कदम अन्य सेलिब्रेटी को भी ऐसे फ़ेक विज्ञापन करने के लिए प्रेरित करेगा ।

10 करोड़ का ऑफ़र ठुकराने पर शिल्पा शेट्टी की तारीफ़ करते नहीं थक रहे शिवराज सिंह चौहान

शिल्पा शेट्टी ने ठुकराया 10 करोड़ का ऑफ़र

शिल्पा ने 10 करोड़ के ऑफ़र को ठुकराने पर कहा कि, वह ऐसा कुछ नहीं बेच सकती, जिस पर उन्हें ही विश्वास न हो । पतले होने की दवाइयां और फीड डाइट देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं और वह जल्द परिणाम भी देते हैं । लेकिन ये सब सही नहीं है । पतला करने वाली गोलियां लोगों को ललचा सकती हैं, क्योंकि उनसे तुरंत फ़ायदा पहुंचने के दावे किये जाते हैं, लेकिन सही खान और अपने रुटीन का पालन करने से जो संतुष्टि मिलती है, उसका कोई विकल्प नहीं हैं । अपनी जीवन शैली में बदलाव लंबे समय तक काम करता है ।

शिवराज सिंह ने भी की तारीफ़

शिल्पा के इस कदम को सोशल मीडिया पर बहुत सराहना मिल रही है । और अब इस कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो गए हैं और शिल्पा की तारीफ़ करते नहीं थक रहे है । शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर शिल्पा के इस कदम की सराहना करते हुए कहा, ''समाज के प्रति सेलिब्रिटी की भी जिम्मेदारी होती है, जिसे अभिनेत्री @TheShilpaShetty ने बखूबी निभाया है । उन्होंने स्लिम पिल्स के विज्ञापन के 10 करोड़ के ऑफर को केवल इसलिए मना कर दिया, क्योंकि उन्हें इस प्रोडक्ट के परिणाम पर भरोसा नहीं था । उनका यह कदम वाकई प्रशंसनीय है । मैं अभिनंदन करता हूं ।''

यह भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद फ़िल्म निकम्मा के साथ एक नए अवतार में करेंगी कमबैक

इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में शिवराज ने अन्य सेलेब्रिटीज से अपील करते हुए लिखा है कि…''मैं देश और प्रदेश के अन्य सभी सेलिब्रिटी से आग्रह करता हूं कि वह भी ऐसे उत्पाद का विज्ञापन न करें, जिनके परिणाम पर उनको भरोसा नहीं है । प्रोडक्ट के दावे सही नहीं हैं,तो केवल बिक्री बढ़वाने के लिए भ्रामक विज्ञापन न करें । इस तरह का फैसला सभी सेलिब्रिटी करेंगे, तो समाज का भला होगा ।''