अभी कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड हंगामा ने आपको एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी 90 के दशक की कल्ट फ़िल्म मिस्टर इंडिया का एक नया वर्जन बनाया जा रहा है जिसका नाम है मिस्टर इंडिया 2 । बॉलीवुड हंग़ामा ने ये भी बताया था कि, मिस्टर इंडिया 2 को अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनाया जा रहा है जिसमें अनिल कपूर के रोल में रणवीर सिंह को लेने की बात कही जा रही है ।
अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया
मिस्टर इंडिया 2 बनने की खबर को हालांकि अली अब्बास जफ़र ने कन्फ़र्म किया था । उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि “जी स्टूडियोज के साथ एपिक ट्राइलॉजी मि. इंडिया को लेकर उत्साहित हूं । सबके पसंदीदा इस आइकोनिक किरदार को आगे बढ़ाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। अब तक किसी भी एक्टर को कास्ट नहीं किया है । जब स्क्रिप्ट का फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा तो हम कास्टिंग शुरू करेंगे ।” रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 2022 में फ़ेस्टिव सीजन के दौरान रिलीज होने की उम्मीद है ।
शाहरुख खान बनेंगे मोगैम्बो
मिस्टर इंडिया 2 बनने की खबर सामने आते ही एक और खबर फ़ैल गई कि इस फ़िल्म में मोगैम्बो, जिसका किरदार मिस्टर इंडिया में अमरीश पुरी ने निभाया था, के रोल के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है । वहीं मिस्टर इंडिया 2 में रणवीर सिंह अरुण वर्मा, जिसका किरदार अनिल कपूर ने निभाया था, का रोल निभाने के लिए तैयार हैं ।
दिया प्रोमो शूट
यदि हालिया खबरों की मानें तो, शाहरुख और रणवीर हाल ही में मिस्टर इंडिया 2 के टेस्ट प्रोमो शूट में एक दूसरे से मिले । इस प्रोमो को रेड चिलीज के वीएफएक्स द्दारा तैयार किया गया । दोनों ही कलाकार अपने-अपने किरदार के लिए तैयार किए गए कॉस्टयूम में नजर आए । मोगैम्बो के कॉस्टयूम में ब्लैक एंड गोल्ड का कॉम्बिनेशन दिखाई दिया तो वहीं अरुण वर्मा के किरदार के लिए रणवीर सिंह को आम आदमी की तरह ड्रेसअप किया गया । हालांकि, उन्होंने 'मि. इंडिया' में अनिल कपूर के स्टाइल आइकॉन बन चुके हैट और ब्लेजर को बरकरार रखा । प्रोमो में शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज द्वारा डाले गए जबरदस्त वीएफएक्स और हाई ऑकटैन डायलॉग्स भी सुनने को मिलेंगे।
गौरतलब है कि, सोनम कपूर आहुजा मिस्टर इंडिया 2 बनने से खासी नाराज हैं । उन्होंने ये नाराजगी सोशल मीडिया पर निकाली है । सोनम ने अपनी पोस्ट में कहा कि, “मुझसे कई सारे लोग मिस्टर इंडिया के रीमेक के बारे में पूछ रहे हैं। मेरे पिता को तो ऐसे किसी रीमेक की जानकारी भी नहीं थी, हमें ये सोशल मीडिया पर पता चला जब अली अब्बास जफर ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया । ये बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि किसी ने भी मेरे पिता या शेखर अंकल से इस फिल्म को लेकर बात नहीं की । उन दोनों का ये फिल्म बनाने में बड़ा योगदान था । ये बहुत दुख की बात है क्योंकि मिस्टर इंडिया मेरे पिता के दिल के काफी करीब है और इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी ।”
यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE: रणवीर सिंह बनने जा रहे हैं मिस्टर इंडिया 2, अली अब्बास जफ़र संभालेंगे कमान
आपको बता दें कि सोनम से पहले शेखर कपूर, जिसने ऑरिजनल मिस्टर इंडिया को डायरेक्ट किया था, ने भी इसके बनने पर नाराजगी जताई थी । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, “मिस्टर इंडिया 2 के बारे में किसी ने भी मुझसे नहीं पूछा । मुझे लगता है फिल्म के लिए बड़ा वीकेंड बनाने के लिए ये टाइटल इस्तेमाल किया जा रहा है । लेकिन वो लोग फिल्म के किरदार या स्टोरी का इस्तेमाल बिना असली निर्माताओं की इजाजत के नहीं कर सकते हैं ।”