इस हफ़्ते सिनेमाघरों में दो अलग-अलग शैली की फ़िल्म देखने को मिली । जहां आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान समलैंगिंक मुद्दे को हल्के-फ़ुल्के अंदाज में उठाने का प्रयास करती हैं वहीं विकी कौशल की भूत- द हॉंटेड शिप एक हॉरर ड्रामा फ़िल्म है । दोनों ही फ़िल्मों के अपने-अपने लक्षित दर्शक हैं । तो आईए जानते हैं कि आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान और विकी कौशल की भूत- द हॉंटेंड शिप ने अपनी रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की ।

Box Office Collections: रिलीज के पहले दिन आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान और विकी कौशल की भूत- द हॉंटेंड शिप ने अच्छी ओपनिंग की

आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान की ओपनिंग

शुभ मंगल ज्यादा सावधान की बॉक्सऑफ़िस ओपनिंग 8 से 9 करोड़ रु तक की उम्मीद लगाई गई थी लेकिन ये उससे थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करते हुए 9.55 करोड़ रु की कमाई करने में सफ़ल रही । हालांकि, शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शैली और विषय की अपनी सीमाएं थीं, लेकिन महाशिवरात्रि की आंशिक छुट्टी ने इसके बॉक्सऑफ़िस कलेक्शन को 10% से 20% तक बढ़ाने में मदद की, जिसका अर्थ था कि फिल्म वास्तव में डबल डिजिट ओपनिंग करने के काफ़ी करीब थी । हालांकि आयुष्मान खुराना को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक बार फ़िर दर्शकों ने उनकी फ़िल्म को देखना पसंद किया है । हालांकि अब ये देखना होगा कि आज और कल, इसे कितने दर्शक मिलते हैं जिससे इसके बॉक्सऑफ़िस कलेक्शन में अच्छा उछाल आए ।

वहीं दूसरी तरफ़, विकी कौशल की हॉरर शैली की फ़िल्म भूत-द हॉंटेड शिप की बॉक्सऑफ़िस ओपनिंग कलेक्शन 4 से 6 करोड़ रु तक की उम्मीद लगाई गई थी लेकिन इसने इस रेंज के बीच का आंकड़ा छूते हुए 5.10 करोड़ रु की कमाई की । अधिकांश डरावनी फिल्मों के विपरीत, जिसमें फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस कहानी का अहम हिस्सा होती है, यह फ़िल्म विकी कौशल के साथ एक डरावने शिप के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आई । फ़िल्म की रिलीज के पहले दिन (शुक्रवार) बॉक्सऑफ़िस ओपनिंग अच्छी होनी चाहिए थी जो कि हुई भी, लेकिन यह भी इतना जरूरी है कि शनिवार को भी करण जौहर प्रोडक्शन की फ़िल्म दर्शक जुटाने में कामयाब हो ताकि रविवार को मिलने वाले दर्शकों से कुल बॉक्सऑफ़िस कलेक्शन में अच्छा खासा उछाल देखने को मिले ।