हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज शाहरुख खान और संजय दत्त ने अलग-अलग अपनी-अपनी फ़िल्मों में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अपने अभी तक के करियर में दोनों ने कभी एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं की । हालांकि शाहरुख खान की रा वन में संजय दत्त ने एक छोटा सा रोल निभाया था और ओम शांति ओम' के एक गाने में भी वह नजर आए थे । लेकिन कभी दोनों को एक साथ एक फ़िल्म में फुल फ्लेज्ड काम करते हुए नहीं देखा गया । लेकिन अब शाहरुख खान और संजय दत्त के फ़ैंस की ये इच्छा भी पूरी होने वाली है । क्योंकि दोनों एक बहुभाषी फ़िल्म में साथ नजर आएंगे भी फुल फ्लेज्ड रोल में ।
शाहरुख खान और संजय दत्त एक साथ
यह एक बहुभाषी फ़िल्म है जिसका फ़िलहाल के लिए नाम राखी रखा गया है । इस फ़िल्म में शाहरुख और संजय पहली बार एक साथ नजर आएंगे । कहा जा रहा है कि शाहरुख और संजय इन दिनों फिल्म की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं । संजय और शाहरुख की फिल्म का निर्माण वायाकॉम 18 द्वारा किया जा रहा है ।
हालांकि रियल लाइफ़ में शाहरुख और संजय की केमिस्ट्री काफ़ी अच्छी है और अब फ़ैंस को रील लाइफ़ में भी दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी ।
शाहरुख के वर्क फ़्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म पठान से अपना कमबैक करेंगे । इस फ़िल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे । वहीं संजय दत्त जल्द ही आगामी फ़िल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में नजर आएंगे । इस फ़िल्म में संजय के साथ अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और नोरा फतेही भी अहम किरदारों में नजर आएंगे । यह फ़िल्म 13 अगस्त को डायरेक्ट डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार पर रिलीज होगी ।