सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियो के बीच अब शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है । गुरुवार को किसी ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल करके शाहरुख को जान से मारने की धमकी दी । मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान की टीम ने शिकायत दर्ज करवाई है । मुंबई पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी मिलने के बाद शाहरुख के घर मन्नत के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है । और अब खबर आ रही है कि, शाहरुख खान को मिली धमकी के पीछे भी हिरण का कनेक्शन निकल कर सालमे आया है ।
शाहरुख खान को मिली धमकी
पुलिस के मुताबिक, बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात कॉलर का कॉल आया था । इसमें धमकी देते हुए कॉलर ने कहा, “बैंड स्टैंड वाले शाहरुख खान को मार दूंगा । अगर मुझे 50 लाख नहीं दिए गए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा।” जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो जवाब मिला, “मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है।”
पुलिस ने तुरंत अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है । जिस नंबर से धमकी दी गई है, वह छत्तीसगढ़ के फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। नंबर ट्रेस होते ही मुंबई पुलिस रायपुर पहुंच गई है। फैजान नाम के शख्स ने पूछताछ में बताया कि,
आज तक से हुइ बात में फैजान ने कहा कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था । मगर अब फैजान ने एक चौंकाने वाला दावा किया है । उसके इस दावे का कनेक्शन हिरण शिकार से है । शाहरुख खान को धमकी देने के आरोपी फैजान खान ने कहा है कि उन्होंने शाहरुख के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इसीलिए उन्हें अब धमकी देने के मामले में फंसाया जा रहा है । फैजान ने बताया कि उसने शाहरुख पर 'दो समुदायों में दुश्मनी पैदा करने' की शिकायत दर्ज करवाई थी । उसने एक वीडियो का लिंक शेयर करते हुए शाहरुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं । फैजान का आरोप है कि अंजाम (1994) फिल्म में शाहरुख ने दिखाया कि उन्होंने एक हिरण की हत्या की है और वो अपने स्टाफ से उस हिरण का मांस पकाकर खाने को कहते हैं । फैजान का आरोप है कि फिल्म में इस तरह का सीन दिखाया जाना दो समुदायों में दुश्मनी का कारण बन सकता है ।